---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: भारतीय गेंदबाजों का दिखा जलवा, 261 पर ढेर कंगारू टीम, भारत को मिला आसान लक्ष्य

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। भारत ने कंगारू टीम को 261 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 9, 2024 16:06
Share :
India women vs Australia Women Test Match IND need 74 to win
Image Credit- BCCI

India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से दबाव बना रखा है। बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की बात हो, भारत ने दोनों ही मामलों में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में कम स्कोर पर तो रोका ही था, अब दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 261 के स्कोर पर ढेर कर दिया है। ऐसे में भारत को मैच जीतने के लिए काफी आसान लक्ष्य मिला है। उम्मीद है कि भारत इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टीम में किन धुरंधरों को मिलेगा मौका? किसका कटेगा पत्ता, देखें संभावित Playing 11

स्नेह राणा के सामने पस्त ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, ऐसे में भारत आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता रखता है। पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी स्नेह राणा जलवा देखने को मिला है। स्नेह राणा ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के 4 धुरंधरों को पवेलियन भेजकर कंगारू टीम को चारों खाने चित कर दिया है। बता दें कि पहली पारी में भी स्नेह राणा ने 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में स्नेह राणा ने इस मैच में कुल 7 विकेट हासिल कर लिया है। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कमाल कीं गेंदबाजी की और 2-2 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें:- PAK vs AUS: पाकिस्तान ने किया नोमान अली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की टीम में एंट्री

सिर्फ एक खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तहलिया मैकग्राथ ही अर्धशतकीय पारी खेल सकीं। उन्होंने 177 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली हैं। उनकी पारी भले ही धीमी थी, लेकिन टीम के लिए यह काफी जरूरी था। तहलिया मैकग्राथ के अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं टिकीं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कंगारू टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाया था।

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli को लेकर बड़ा खुलासा, नहीं थी फैमिली इमरजेंसी! फिर क्यों लौटे King? (Valium)

भारत को जीत के लिए चाहिए 75 रन

भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाया था। इससे भारत को बड़ी लीड मिल गई थी। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में वापसी करेगा, लेकिन दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया 261 के स्कोर पर ढेर हो गया है। इस तरह भारत को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों की जरूरत है। भारत अगर यह मुकाबला जीत जाता है, तो यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट मैच में सातवीं जीत होगी।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 24, 2023 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें