Asia Cup 2023 Final India vs Sri Lanka Playing 11: एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक भिड़ंत होने वाली है। मैच का आयोजन आर.प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाना है। एशिया कप में अब तक दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए टीमें पूरे जी जान से मेहनत करेगी। इसमें भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
भारत की प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
भारतीय टीम ने सुपर 4 राउंड में अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। ऐसे में टीम ने 5 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया था। जिसमें कोहली, हार्दिक, बुमराह, सिराज और कुलदीप शामिल थे। ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एंट्री मारेंगे। वहीं तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी का पत्ता कट जाएगा।
अक्षर पटेल की जगह इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है ऐसे में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में कुलदीप, जडेजा के अलावा टीम में अक्षर पटेल की जगह शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। सुंदर बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने आखिरी मैच जनवरी में खेला था।
India Predicted playing 11: कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Sri Lanka predicted playing 11: कैसी होगी श्रीलंका की प्लेइंग 11?
पथुम निसांका, सी असलांका, डुनिथ वेललेज, डी डी सिल्वा, डी शनाका (सी), के मेंडिस (विकेटकीपर), एस समाराविक्रमा, के परेरा, मथीशा पथिराना, पी मदुशन, एस अराचिगे।