India vs South Africa: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक भारत लौट आए। इसके पीछे की वजह बताई गई कि किसी फैमिली इमरजेंसी के कारण विराट को वापस भारत लौटना पड़ा है। फैमिली में किसे क्या हुआ, इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि बताया जा रहा है कि कोहली पहले टेस्ट मैच के पहले वापस साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे और मैच भी खेलेंगे। इस बीच विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई सूत्र ने किया है। बताया जा रहा है कि कोहली के साथ कोई फैमिली इमरजेंसी नहीं थी और वह साउथ अफ्रीका से भारत नहीं आए हैं, बल्कि कोई और देश गए हैं। चलिए आपको बताते हैं बीसीसीआई सूत्र का क्या कहना है।
Rohit Sharma and Virat Kohli talking about on Test Cricket.
---विज्ञापन---– The GOAT duo returns in Test Cricket on 26th…!!!! 🐐pic.twitter.com/vH4OGt0ucr
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 23, 2023
---विज्ञापन---
‘बीसीसीआई को पहले से थी इसकी जानकारी’
बताया जा रहा है कि विराट कोहली का साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लौटना पहले से तय था। इस बात की जानकारी बीसीसीआई को भी थी कि कोहली साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लौटेंगे। बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया है कि कोहली साउथ अफ्रीका दौरे से भारत नहीं लौटे हैं, बल्कि वह लंदन गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि वह 3-4 दिनों के लिए लंदन जाएंगे। विराट कोहली पूरी टीम के साथ 15 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका पहुंच गए थे और 4 दिन बाद ही दौरे से लंदन चले गए हैं। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि कोहली फैमिली इमरजेंसी के कारण वापस लौटे हैं।
Virat Kohli returns to home from South Africa due to family emergency. (Cricbuzz) pic.twitter.com/6bYh2Vcb9v
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 22, 2023
कोहली क्यों गए हैं लंदन?
विराट कोहली के आज शाम या फिर 23 दिसंबर की शाम तक वापस साउथ अफ्रीका पहुंचने की बात कही जा रही है। ऐसे में बीसीसीआई सूत्र ने ये भी साफ कर दिया है कि कोहली भले ही अभी लंदन गए हों, लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के हिस्सा होंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बीच लंदन जाने की प्लानिंग क्यों कि थी, इस बात की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह श्रृंखला काफी अहम होने वाला है। ऐसे में दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए जान की बाजी लगाने के लिए तैयार है।