---विज्ञापन---

IND vs SA: भारतीय टीम में किन धुरंधरों को मिलेगा मौका? किसका कटेगा पत्ता, देखें संभावित Playing 11

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा किन धुरंधरों को टीम में शामिल कर सकते हैं। यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 24, 2023 10:33
Share :
India vs South Africa Test Series 1st Match Team india Probable Playing 11
Image Credit- News 24

India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब फैंस की नजर टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा। फैंस इस सीरीज को लेकर इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि इस सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते दिखेंगे। विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों दिग्गज खेलते दिखेंगे। चलिए आपको बताते हैं पहले टेस्ट में किन धुरंधरों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- PAK vs AUS: पाकिस्तान ने किया नोमान अली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की टीम में एंट्री

मैच से पहले कई खिलाड़ी बाहर

भारत फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। भारत दूसरे स्थान पर थे, लेकिन पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ और वह पहले पायदान से खिसककर दूसरे स्थान पर चला गया, जबकि भारत दूसरे पायदान से पहले स्थान पर जंप कर गया है। पहले टेस्ट मैच से पहले भारत को कई झटके लग चुके हैं। पहले तो रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ईशान किशन ने भी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। ईशान ने कहा कि वह लंबे समय से टीम के साथ मैच खेल रहे हैं, इस कारण से उन्हें थोड़ी आराम की जरूरत है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

https://twitter.com/AYUSH16769142/status/1738599047668322404

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli को लेकर बड़ा खुलासा, नहीं थी फैमिली इमरजेंसी! फिर क्यों लौटे King?

दोनों के बीच हो चुके हैं 42 टेस्ट

विराट कोहली भी मैच से पहले साउथ अफ्रीका दौरे से वापस आ गए। बताया जा रहा था कि कोहली फैमिली इमरजेंसी के कारण वापस आए हैं, लेकिन बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया कि कोहली फैमिली इमरजेंसी के कारण नहीं, बल्कि लंदन ट्रिप पर गए हैं। कोहली ने पहले ही बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दे दी थी। नीचे पढ़ें पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। रोहित शर्मा किन धुरंधरों को मौका दे सकते हैं। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 15 मुकाबले में भारत को जीत मिली है।

https://twitter.com/CricCrazyDeepak/status/1738776690720178500

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले टेस्ट पर बारिश का खतरा, देखें सेंचुरियन में कैसा रहेगा DAY 1 का मौसम

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा/आर. अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा

First published on: Dec 24, 2023 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें