---विज्ञापन---

IND vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका को बढ़त; भारत की जीत में डीन एल्गर बने दीवार

India vs South Africa Test Day 2: सेंचुरियन टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका के पास 11 रनों की बढ़त हो गई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 27, 2023 22:03
Share :
India vs South Africa Test Day 2 Stumps Dean Elgar century
Image Credit: Social Media

India vs South Africa Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है। फिलहाल मैच पर साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत दिख रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए लिए। साउथ अफ्रीका की तरफ से डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। इसके अलावा मार्को जानसेन 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहले मैच में भारतीय टीम की जीत में अब साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर दीवार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। खराब रोशनी के चलते दूसरे दिन का खेल समय से पहले रोक दिया गया था। उसके बाद दूसरे दिन का समय पूरा हुआ। अब साउथ अफ्रीका के पास 11 रनों की बढ़त हो गई है।

---विज्ञापन---

भारत की गेंदबाजी नहीं रही ज्यादा खास

दूसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को दूसरे दिन कोई विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? होम टीम और अंपायर पर क्यों लगा आरोप

---विज्ञापन---

दूसरे दिन 245 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

दूसरे दिन पूरी भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने 133 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। सेंचुरियन के मैदान पर केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में राहुल का ये आठवां शतक है। राहुल के अलावा विराट कोहली 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रनों की पारी खेली। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाड़ा ने 5 विकेट अपने नाम किए।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 27, 2023 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें