---विज्ञापन---

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? होम टीम और अंपायर पर क्यों लगा आरोप

India vs South Africa 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका में अंपायर ने टाइम समाप्ती के बाद भी दे दिया डीआरएस।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 27, 2023 20:27
Share :
KL Rahul Can miss Full IND vs ENG Test Series Fitness Truth Hidden BCCI
KL Rahul Can miss Full IND vs ENG Test Series Fitness Truth Hidden BCCI (Image- X)

India vs South Africa 1st Test: सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के साथ बेईमानी की खबरें अब सामने आ रही है। दूसरे दिन जब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 70 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक गेंद पर आउट की अपली हुई। हालांकि साउथ अफ्रीका की इस अपील से अंपायर संतुष्ट नहीं थी। ये भारतीय पारी के 61वें ओवर की आखिरी गेंद थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के स्टैंडिंग कप्तान डीन एल्गर ने टीम के बाकी खिलाड़ियों को इकट्ठा किया और बातचीत करके डीआरएस पर विचार किया जब तक डीन एल्गर डीआरएस की मांग करते तब तक अंपायर ने ओवर समाप्ति की घोषणा कर दी थी। क्योंकि अंपायर का ध्यान फील्डरों पर नहीं था।

साउथ अफ्रीका की टीम डीआरएस लेना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही टाइम आउट हो चुका था। फिर भी साउथ अफ्रीका टीम को अंपायर ने डीआरएस दे दिया। इस पूरे मामले में अंपायर की गलती मानी जा रही है, क्योंकि अंपायर ने साउथ अफ्रीका के फील्डरों पर उस वक्त ध्यान नहीं दिया जब वो डीआरएस लेना चाहते थे। इसके चलते ही अंपायर को डीआरएस लेने के समय की समाप्ती होने के बाद भी साउथ अफ्रीका को डीआरएस देना पड़ा।

---विज्ञापन---

डीआरएस लेने के लिए होता है 15 सेकंड का समय

आईसीसी के नियम अनुसार जब गेंदबाजी करने वाली टीम विकेट लिए अपील करती है और अंपायर सहमत नहीं होता, तब गेंदबाजी करने वाली टीम के पास डीआरएस लेने के लिए 15 सेकंड का समय होता है। मगर सेंचुरियन टेस्ट में अंपायर ने टाइम खत्म होने के बाद भी साउथ अफ्रीका को डीआरएस दे दिया।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: डीन एल्गर ने शतक लगाकर किया बड़ा कमाल, बन गए साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे बल्लेबाज

जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स बोल रहे है कि टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में बेईमानी हुई है। हालांकि साउथ अफ्रीका का ये डीआरएस बेकार गया, क्योंकि गेंद केएल राहुल के बल्ले और शरीर से काफी दूर थी। मगर अंपायर द्वारा ये डीआरएस देना नियम के विरुद्ध था। जिसपर अब काफी सवाल भी उठ रहे है।

केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी

सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस पारी में केएल राहुल ने 133 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए है। यह सेंचुरियन के मैदान पर केएल राहुल का दूसरा टेस्ट शतक है।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 27, 2023 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें