---विज्ञापन---

IND vs SA: साई सुदर्शन को टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, अफ्रीका के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

India vs South Africa: युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को पहली बार टीम में जगह मिली है। उनको वनडे टीम में शामिल किया गया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 30, 2023 22:28
Share :
India vs South Africa Sai Sudarshan gets place in Team India for the first time can debut against Africa
Image Credit: Social Media

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। वहीं इन तीनों ही फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई ने अलग-अलग कप्तान चुना है।

टेस्ट में रोहित शर्मा, वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को भी टीम में पहली बार जगह मिली है। बता दें, साई सुदर्शन को वनडे टीम में शामिल किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: युजवेंद्र चहल की टीम में हुई वापसी, वनडे विश्व कप में जगह नहीं मिलने पर छिड़ी थी बहस

Whtasapp Channel Logo Template

साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं साई सुदर्शन

बता दें, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। उनको वनडे टीम में शामिल किया गया है। अब साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार है। साई सुदर्शन को साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। अभी तक सुदर्शन ने आईपीएल में 13 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 507 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर 96 रन है।

फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में रहा शानदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैच खेले है जिसकी 19 इनिंग्स में 829 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और तीन अर्धशतक निकले है। वहीं साई का बेस्ट स्कोर 179 रन का रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच खेले है और 1236 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।

टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वनडे

पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 30, 2023 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें