India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीनों फॉर्मेटों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में तीन कप्तान मिले हैं।
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज की भी टीम में काफी समय के बाद वापसी हुई है। जी हां हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल की। चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उनको वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।
Here we go AGAIN! 🇮🇳💙 pic.twitter.com/x4l3Yk91Ee
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 30, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का व्हाइट बॉल करियर खत्म! टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सस्पेंस
चहल की टीम में हुई वापसी
साउथ अफ्रीका दौरे पर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। उनको वनडे टीम में शामिल किया गया है। पिछले काफी समय से टीम में जगह न मिलने के चलते चहल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे है। इस टूर्नामेंट में चहल हरियाणा के लिए काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
India’s squad for 3 ODIs: Ruturaj Gaikwad, Sai Sudharsan, Tilak Varma, Rajat Patidar, Rinku Singh, Shreyas Iyer, KL Rahul (C)(wk), Sanju Samson (wk), Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Mukesh Kumar, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Deepak Chahar.#SAvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी चयनकर्ताओं ने चहल को नजरअंदाज कर दिया था। जिसके बाद फैंस ने चयनकर्ताओं पर काफी सवाल भी खड़े किए थे। चहल को लगातार टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी। टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 121 विकेट अपने नाम किए है।
टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
IND vs SA सीरीज का शेड्यूल
टी20
पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
वनडे
पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
टेस्ट
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)