---विज्ञापन---

IND vs SA: पहले ODI में बारिश का संकट! मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 16, 2023 15:15
Share :
India vs South Africa ist ODI Weather Report rain crisis
Imege Credit- News 24

India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला है। फैंस इस मैच का तुल्फ उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग की अपडेट ने फैंस को मायूस कर दिया है। इस मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इससे मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है, अथवा मैच रद्द भी हो सकता है, चलिए आपको बताते हैं इस मैच में बारिश होने की कितनी फीसदी संभावना है।

ये भी पढ़ें:- Vijay Hazare Trophy 2023 : फाइनल में हरियाणा और राजस्थान की भिड़ंत, हर्षल पटेल से लेकर दीपक हुड्डा पर रहेंगी नजरें

कैसा रहेगा जोहान्सबर्ग का मौसम

सीरीज का पहला वनडे मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद अब वनडे सीरीज होने वाली है। दोनों ही टीमों की कोशिश पहला मुकाबला अपने नाम कर विरोधी टीम पर बढ़त बनाने की होगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पहला मैच किस टीम के नाम होता है। मौसम विभाग ने इस मैच से पहले करोड़ों फैंस की चिंता बढ़ा दी है। विभाग ने कहा कि इस मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। इस दौरान बारिश होने की संभावना 51 फीसदी तक है। मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होगी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस होगी।

ये भी पढ़ें:- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज खास उपलब्धि, आज तक कोई टीम नहीं कर पाई ये कारनामा

टीम में बड़ा बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मैच 21 दिसंबर को होने वाला है। टी20 सीरीज 1-1 से ड्रा होने के बाद भारत किसी भी हाल में इस वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव भी किए गए हैं। सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करेंगे।

First published on: Dec 16, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें