---विज्ञापन---

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा है भारी, रिकॉर्ड से लेकर किसने बनाए हैं सर्वाधिक रन, सब कुछ यहां

India vs South Africa, T20I Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारतीय को सर्वाधिक मुकाबलों में जीत मिली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 8, 2023 12:14
Share :
India vs South Africa IND vs SA Rohit Sharma David Miller
अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी।

India vs South Africa, T20I Series: भारतीय टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। ब्लू टीम को यहां मेजबान टीम के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दो-दो हाथ करनी है। दौरे का आगाज तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी। ऐसे में सीरीज के आगाज से पहले बात करें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 फॉर्मेट में अबतक कैसी भिड़ंत रही है, तो वो इस प्रकार है-

टी20 फॉर्मेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत:

भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच अबतक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। यहां भारतीय टीम का पलड़ा अफ्रीकी टीम के खिलाफ थोड़ा भारी नजर आता है। ब्लू टीम को जहां प्रोटीज टीम के खिलाफ 13 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। वहीं प्रोटीज टीम को ब्लू टीम के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।

यह भी पढ़ें- गजब! नो बॉल नहीं, फिर भी रेनशॉ ने 1 गेंद पर ठोके 7 रन, खास अंदाज में पूरा हुआ अर्धशतक, देखें वीडियो

भारत बनाम अफ्रीका टी20 सीरीज में रोहित-मिलर का है जलवा:

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 द्विपक्षीय सीरीज में रोहित शर्मा और डेविड मिलर का जलवा रहा है। यहां रोहित जहां भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं विपक्षी टीम की तरफ से डेविड मिलर ने सर्वाधिक रन का योगदान दिया है।

अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में रोहित शर्मा ने 2007 से अबतक 17 मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उनके बल्ले से 16 पारियों में 28.00 की औसत से 420 रन निकले हैं। वहीं विपक्षी टीम की तरह से मिलर ने 2011 से अबतक 18 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 47.37 की औसत से 379 रन बनाए हैं।

अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट:

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। कुमार ने यहां 12 मुकाबलों में शिरकत करते हुए सर्वाधिक 14 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उन्हें आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अफ्रीकी जमीं पर भारत का प्रदर्शन:

2006-07: भारत 1-0 से जीता
2007 वर्ल्ड कप: भारत जीता
2010-11: भारत 1-0 से जीता
2011-12: द. अफ्रीका 1-0 से जीता
2017-18: भारत 2-1 से जीता

शेड्यूल:

10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे

टी20 सीरीज के लिए इस प्रकार हैं दोनों टीमें:

भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।

First published on: Dec 08, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें