Michael Vaughan warning to England: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को होने वाला है। साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए ये ये सीरीज काफी अहम होने वाला है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड टीम को आगाह कर दिया है। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम को अलर्ट करते हुए कहा कि भारत में जाकर भारत को टेस्ट मैच हराना कोई आसान काम नहीं है। दुनिया भर के पिचों में से सबसे अधिक मुश्किल होता है भारत के मैदान पर खेलना। भारत के 3 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान करेंगे।
England have named three uncapped players in their Test squad for the tour to India next year 😮
---विज्ञापन---More 👉 https://t.co/x8gCQB4Tgm#WTC25 pic.twitter.com/Odm6mq90Ll
— ICC (@ICC) December 11, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli को मिला गूगल का सबसे बड़ा तोहफा, खास लिस्ट में किया शामिल
‘भारत के तीनों स्पिनर बेहद खतरनाक’
माइकल वॉन ने अपनी टीम को पहले से ही सावधान रहने की चेतावनी दे डाली है और बताया कि भारतीय टीम कितना बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अपने आक्रामक खेल दिखाने से पीछे नहीं हटने वाला है, जिसे ‘बैजबॉल’ के नाम से जाना जाता है, ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के तीनों स्पिनर के सामने धराशायी हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ एक स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड में आकर इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना ली थी, तो भारत में जाकर तीन क्वालिटी स्पिनर के सामने खेलना काफी कठिन होने वाला है। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतना बहुत मुश्किल होने वाला है।
Four spinners will lead England's charge in the #WTC25 series in India next year 👀
Squad details 👇https://t.co/ofsVK9M2vw
— ICC (@ICC) December 11, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL Auction 2024: कौन है इस बार का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी? कहीं यह आपका चहेता तो नहीं?
25 जनवरी से होगा पहला मुकाबला
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। अंतिम और पांचवां मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज को कोई भी टीम हलके में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि इससे साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दो क्वालीफाई टीमों का फैसला होगा।