Team India Probable Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं और 3 अन्य मुकाबले बचे हुए हैं। बीसीसीआई ने सीरीज के शुरू होने से पहले सिर्फ 2 मैचों के लिए अपना स्क्वाड जारी किया था। इन 2 मैचों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद बाकी के बचे मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान होना था। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम का स्क्वाड चिंता का विषय बना हुआ है। भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और किन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है, यह जल्द ही पता चल जाएगा। चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय टीम का बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड क्या हो सकता है।
𝙏𝙝𝙚 𝙋𝙞𝙩𝙘𝙝 𝙋𝙚𝙧𝙛𝙚𝙘𝙩 𝙔𝙤𝙧𝙠𝙚𝙧 𝘿𝙤𝙚𝙨 N̶O̶T̶ 𝙀𝙭𝙞𝙨𝙩! 🎯
---विज्ञापन---Say hello to ICC Men's No. 1 Ranked Bowler in Tests 👋
Our very own – Jasprit Bumrah 👌👌#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pxMYCGgj3i
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में भी होगा ऑस्ट्रेलिया का बोलबाला? एरोन फिंच ने चुनी खतरनाक प्लेइंग इलेवन
क्या कोहली को स्क्वाड में मिलेगी जगह
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीरीज के लिए 2 मैचों का स्क्वाड का ऐलान होते ही अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करने वाले हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि कोहली अगले 2 मैचों से भी बाहर रह सकते हैं और सीधा 5वें मुकाबले में वापसी करेंगे। ऐसे में अगले 2 मैचों में भी भारतीय टीम को मुसीबत के समय में कोहली की कमी खलने वाली है। हालांकि उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, ताकि बल्लेबाज जब चाहे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सके। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अगले मैच में वापसी करने वाले हैं। राहुल को पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह ठीक हो चुके हैं। ऐसे में खिलाड़ी अगले मैच में वापसी कर सकते हैं।
A splendid bowling display on Day 4 powers #TeamIndia to a 106-run win 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P9EXiY8lVP
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के बैट पर लगा बचपन के दोस्त की शॉप का स्टीकर, ‘माही’ का याराना देख फैंस खुश
ये भी पढ़ें:- Ishan Kishan को लेकर पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता, आखिर कब मैदान में दिखेगा विकेटकीपर?
सरफराज खान को मिलेगा मौका
सरफराज खान को केएल राहुल के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था, हालांकि बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरफराज को बाकी बचे 3 मैचों के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का टीम से पत्ता कट सकता है। अय्यर लंबे समय से टीम के साथ हैं, लेकिन खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में अगले 3 मैचों के स्क्वाड से अय्यर को बाहर किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं अगले 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है।
CASTLED! ⚡️⚡️
Jasprit Bumrah wraps things up in Vizag as #TeamIndia win the 2nd Test and level the series 1⃣-1⃣#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KHcIvhMGtD
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद भी खुश नहीं है बुमराह, गेंदबाज के पोस्ट से मची खलबली
भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल