---विज्ञापन---

IND vs AUS: दूसरा T20 मैच शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है मुकाबला!

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच से पहले बुरी खबर आई है। यह मुकाबला शुरू हुए बिना ही रद्द हो सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 26, 2023 10:19
Share :
India vs Australia T20 Series Match may canceled due rain Weather Update
Image credit- Social Media

IND vs AUS 2nd T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 26 नवंबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द हो सकता है। ऐसे में फैंस के रोमांच पर पानी फिर सकता है।

क्यों रद्द हो सकता है मैच?

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में धूल चटा दिया है। आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, लेकिन मौसम विभाग ने चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि तिरुवनंतपुरम में बारिश होना तय माना जा रहा है। अभी भी पिच गीली है और मैदान कवर से ढके हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 50 से 60 फीसदी तक है। इससे फैंस के रोमांच पर पानी फिर सकता है। फैंस को इंतजार है कि एक बार फिर से सूर्या की चमक देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश के कारण इस मंसूबे पर पानी फिर सकता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Hardik को वापस लाकर पछताएगी मुंबई इंडियंस! पढ़ें 3 बड़े कारण

ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान

अगर आज के मुकाबले में बारिश होती, है तो ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान होने वाला है। भारत पहले ही इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर चुका है। ऐसे में भारत अगर सिर्फ 2 मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा। अगर आज बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला तीनों मुकाबला नॉकआउट होगा। सीरीज पर कब्जा करने के लिए तीनों मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को आज के मुकाबले में बारिश गहरा घाव दे सकती है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या GT छोड़ MI में होंगे शामिल, फिर कौन होगा गुजरात टाइटंस का कप्तान?

कप्तानी में भी चमके सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने पहले मुकाबले में खूब धूम मचाया था। सूर्या ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में भारत को रिकॉर्ड जीत दिलाया था। भारत ने पहली बार टी20 में इतना बड़ा स्कोर चेज किया था। ऐसे में सूर्या से टीम की उम्मीद काफी बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सूर्या ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे, तो वह टी20 फॉर्मेट के परमानेंट कप्तान बन सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 26, 2023 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें