भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला जीता और अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 131 रनों की तूफानी पारी खेली। अब भारतीय टीम 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी।
India vs Afghanistan ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया गया। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी।
राशिद खान ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया है। रोहित शर्मा 131 के निजी स्कोर पर पवेलियन को लौट गए हैं। रोहित शर्मा ने 84 गेंद खेलकर 131 रन बनाए हैं।
भारतीय ओपनर ईशान किशन 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। राशिद खान ने भारत को 156 के स्कोर पर पहला झटका दिया।
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में तूफानी शतक जड़ा। उनके वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का यह 7वां शतक है। और वह सचिन तेंदुलकर को पीछे करते हुए टॉप पर आ गए हैं।
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शुरुआत की। दोनों ने 12वें ओवर में ही 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत कर दी है। रोहित ने इस मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित और ईशान किशन दोनों अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 8 ओवर में 75/0
भारतीय टीम 273 के लक्ष्य का पीछा करने उतर चुकी है। ईशान किशन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। अफगान कप्तान ने दूसरे ओवर में ही स्पिनर को लगा दिया है।
भारतीय टीम 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर चुकी है। ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर है। दूसरे ओवर में ही अफगान कप्तान ने स्पिनर को लगा दिया है।
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य मिला। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले स्पेल में शुरुआती विकेट दिलाने के बाद अंत में भी आते-आते दो विकेट ले लिए। उन्होंने मोहम्मद नबी को आउट किया और अफगान टीम को 7वां झटका दिया।
भारत ने अफगानिस्तान को छठा झटका दे दिया है। जसप्रीत बुमराह ने नजीबुल्लाह जादरान को चलता कर दिया है। अफगानिस्तान का स्कोर 229/6
भारत ने अफगानिस्तान को एक और झटका दे दिया है। कुलदीप यादव ने खतरनाक साबित हो रहे अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को 80 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।
हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान को चौथा झटका दे दिया है। भारत के काफी समय से विकेट की तलाश थी, आखिरकार पांड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को बोल्ड कर दिया है। अजमतुल्लाह ने 69 गेंदों में 62 रन की पारी खेली है। अफगानिस्तान का स्कोर 184/4
अजमतुल्लाह उमरजई और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अफगानिस्तान की पारी संभाल रखी है। अजमतुल्लाह ने अर्धशतक भी जड़ दिया है। वहीं, हशमतुल्लाह भी अर्धशतक के काफी नजदीक हैं।
भारत ने अफगानिस्तान को तीसरा झटका दे दिया है। शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को सिर्फ 16 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। इस विकेट के साथ ही अफगानिस्तान के लिए मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। इस विकेट के साथ ही अफगानिस्तान का स्कोर 63/3 है।
भारत ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दे दिया है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज का बाउंड्री पर शानदार कर पकड़ा है। इसके साथ ही अफगान को दूसरा झटका भी लग गया है।
India vs Afghanistan ODI World Cup 2023 Live updates: अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है। ओपनर इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया है।
India vs Afghanistan ODI World Cup 2023 Live updates: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
India vs Afghanistan ODI World Cup 2023 Live updates: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
India vs Afghanistan ODI World Cup 2023 Live updates: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस 1:30 बजे होगा। इसके बाद मैच 2 बजे शुरू होने वाला है।