---विज्ञापन---

IND vs WI: ‘ये है अश्विन अन्ना का जादू’ ड्रीम बॉल से वेस्टइंडीज के कप्तान को किया क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो

IND vs WI: दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार फॉर्म में हैं और सभी को अपनी गेंदबाजी से मुरीद बना रहे हैं। त्रिनिदाद टेस्ट में पहले अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाने के बाद अश्विन ने इस सीरीज की सबसे बेहतरीन बॉल डाली और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 4, 2023 12:29
Share :
IND vs WI 1st Test Ravichandaran Ashwin

IND vs WI: दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार फॉर्म में हैं और सभी को अपनी गेंदबाजी से मुरीद बना रहे हैं। त्रिनिदाद टेस्ट में पहले अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाने के बाद अश्विन ने इस सीरीज की सबसे बेहतरीन बॉल डाली और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को आउट कर दिया। उनकी इस बॉल की हर तरफ चर्चाएं हो रही है।

वेस्टइंडीज ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ चाय तक तीन विकेट पर 174 रन बना लिए थे। वेस्ट इंडीज के कप्तान ब्रैथवेट (235 गेंदों में 75 रन) ने खराब पिच पर भारतीय आक्रमण को विफल करने के लिए अपनी एकाग्रता की जबरदस्त प्रदर्शन किया। वे एक ओर से टीम को संभाले हुए थे और पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तभी अचानक अश्विन ने अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया और भारतीय खेमे में खुशी की लहर छा गई।

---विज्ञापन---

अश्विन ने डाली ड्रीम बॉल

वेस्टइंडीज की पारी में 73वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अश्निन ने पहली तीन गेंदे कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को मिस कराई। वहीं बाद में अंदर की ओर आती खूबसूरत गेंद ने रक्षात्मक बल्लेबाजी कर रहे ब्रेथवेट को फ्रंटफुट उठाने के लिए ललचाया। पर इस गेंद ने तेजी से टर्न लिया और ब्रेथवेट के बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई स्टंप पर टकरा गई। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ब्रेथवेट को भी इस पर भरोसा नहीं हुआ। कई क्रिकेट फैंस इसे सीरीज की सबसे बेहतरीन बॉल बता रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने की संतुलित बल्लेबाजी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन संतुलित बल्लेबाजी की। टीम ने पूरे दिन के खेल में महज 4 विकेट ही गंवाए और 143 रन जोड़े। पहले दिन ओपनिंग करने उतरे कप्तान कैग ब्रेथवेट ने 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कर्क मैकेंजी ने 32 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 20 रन का योगदान दिया। फिलहाल मैच में तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है और वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम अभी भी 209 रनों से पीछे है।

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 23, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें