IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई 2023 से त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम इसमें जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। मैच में भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने का सुनहरा मौका है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था।उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 20 पारियों में उन्होंने 44.90 की औसत और 52.48 की स्ट्राइक रेट से 898 रन बनाए हैं। अगर वे इस टेस्ट मैच में 102 रन बना लेते हैं तो वे कैरैबियाई देश के खिलाफ ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे।
रहाणे के पास कपिल देव को पछाड़ने का मौका
अजिंक्य रहाणे ने अब तक 84 टेस्ट की 143 पारियों में लगभग 39 की बल्लेबाजी औसत से 5,069 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।उनके पास रनों के मामले में कपिल देव (5,248) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें दोनों पारियां मिलाकर 180 रन बनाने होंगे।
टेस्ट में 1000 रन पूरे कर सकते हैं गिल
शुभमन गिल ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.89 की औसत से 927 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 128 रन है। गिल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रन बना लेते हैं तो उनके 1,000 टेस्ट रन पूरे हो जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 रन पूरे कर सकते हैं रोहित
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें112.66 की उम्दा औसत से 440 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 177 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक लगाए हैं। रोहित अगर 60 रन और बना लेते हैं तो वे वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 रन पूरे कर लेंगे।
होल्डर के पास 100 विकेट पूरे करने का मौका
भारत के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। इसमें टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर शामिल हैं। जिनके टेस्ट में 92 विकेट पूरे हो गए हैं। वे अगर 8 विकेट और ले लेते हैं तो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेंट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।