---विज्ञापन---

IND vs SL: लंका लग गई, दफा 302…भारत की जीत पर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन वायरल

Virender Sehwag Reaction IND vs SL: पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया को अनोखे अंदाज में बधाई दी।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 2, 2023 23:44
Share :
IND vs SL: Virender Sehwag reaction viral on Team India victory Over Sri Lanka
IND vs SL: Virender Sehwag reaction viral on Team India victory Over Sri Lanka

Virender Sehwag Reaction IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका किया। भारतीय टीम ने अपने सातवें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम को अनोखे अंदाज में बधाई दी।

लंका लग गई…श्रीलंका के लिए दफा 302

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- लंका लग गई…श्रीलंका के लिए दफा 302…शुरुआत में विराट कोहली, गिल और अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और फिर मोहम्मद शमी ने दिखाया कि वह किस क्लास के खिलाड़ी हैं। 14 WC मैचों में 45 विकेट और WC क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। भरत की शानदार जीत। सहवाग ने इसके साथ ही टि्वटर पर लिखा- भारत को आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई। बिना पसीना बहाए शानदार जीत। विराट, शुभमन, अय्यर, शमी, सिराज सभी सनसनीखेज। सहवाग का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

---विज्ञापन---

क्या होती है दफा 302?

आईपीसी की धारा 302 को हत्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सहवाग ने भारत की 302 रनों की जीत को दफा 302 से जोड़ा है। संभवतया वे कहना चाहते थे कि भारत ने इस मैच में श्रीलंका को नेस्तनाबूत कर दिया।

शमी-सिराज की घातक गेंदबाजी

टीम इंडिया की 302 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत में शुभमन गिल की 92, विराट कोहली की 88, श्रेयस अय्यर की 82 और रवींद्र जडेजा की 35 रनों की पारी खास रही। इसके बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। शमी-सिराज ने मिलकर श्रीलंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने भी धमाकेदार बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: क्या विकेट लेने के बाद सजदा करना चाहते थे मोहम्मद शमी? पाकिस्तानी फैंस को मिला मुंहतोड़ जवाब

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 02, 2023 11:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें