Virender Sehwag Reaction IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका किया। भारतीय टीम ने अपने सातवें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम को अनोखे अंदाज में बधाई दी।
लंका लग गई…श्रीलंका के लिए दफा 302
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- लंका लग गई…श्रीलंका के लिए दफा 302…शुरुआत में विराट कोहली, गिल और अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और फिर मोहम्मद शमी ने दिखाया कि वह किस क्लास के खिलाड़ी हैं। 14 WC मैचों में 45 विकेट और WC क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। भरत की शानदार जीत। सहवाग ने इसके साथ ही टि्वटर पर लिखा- भारत को आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई। बिना पसीना बहाए शानदार जीत। विराट, शुभमन, अय्यर, शमी, सिराज सभी सनसनीखेज। सहवाग का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
That was like Dafa 302 .
Congratulations Bharat on officially making it to the semis. Great win without a sweat.
Virat, Shubman, Iyer , Shami, Siraj all sensational. pic.twitter.com/PwZaju5E0y---विज्ञापन---— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 2, 2023
क्या होती है दफा 302?
आईपीसी की धारा 302 को हत्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सहवाग ने भारत की 302 रनों की जीत को दफा 302 से जोड़ा है। संभवतया वे कहना चाहते थे कि भारत ने इस मैच में श्रीलंका को नेस्तनाबूत कर दिया।
शमी-सिराज की घातक गेंदबाजी
टीम इंडिया की 302 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत में शुभमन गिल की 92, विराट कोहली की 88, श्रेयस अय्यर की 82 और रवींद्र जडेजा की 35 रनों की पारी खास रही। इसके बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। शमी-सिराज ने मिलकर श्रीलंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने भी धमाकेदार बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: IND Vs SL: क्या विकेट लेने के बाद सजदा करना चाहते थे मोहम्मद शमी? पाकिस्तानी फैंस को मिला मुंहतोड़ जवाब