IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आज आखिरी मैच है। इसके खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के ही खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल भी वापसी करने वाले हैं। जिसके लिए सभी ने तैयारियां शुरू कर दी है। केएल राहुल की बात करें तो वे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तैयारी के लिए स्पेशल प्रेक्टिस की जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।
KL Rahul ने इंस्टाग्राम पर डाली प्रेक्टिस की रील
दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर एक रील शेयर की है। इसमें ये साफ देखा जा सकता है कि वे मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं और अलग अलग प्रकार के शॉट्स भी मार रहे हैं। बता दें कि ये सीरीज केएल राहुल के लिए बेहद ही जरूरी है। इसमें अच्छा परफॉर्म करके वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। केएल का पिछला साल कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कई मैच खेले लेकिन टीम की तरफ से कुछ बड़ा नहीं कर पाए। टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग का मौका मिला लेकिन वे फेल रहे। इसके बाद ट्विटर पर भी उन्हें कई बार ट्रोल का शिकार बनना पड़ा।
और पढ़िए–IND vs SL: 9 गेंद बाद शुभमन गिल का तूफान, खड़े-खड़े ठोक डाला कड़क छक्का, देखें वीडियो
औरपढ़िए– IPL के बाद अब ICC ODI विश्व कप भी नहीं खेल पाएंगे पंत! इन बड़े दौरों से भी रहेंगे बाहर
10 जनवरी से खेली जाएगी वनडे सीरीज
इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 10 जनवरी से शुरू होने वाली है, टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं, रोहित पूरे एक महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे, ऐसे में वह खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है और वे पहली बार ये जिम्मेदारी संभालेंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें