Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs SA: सबसे तेज 1000 रन….टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SA: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। 9 ओवर तक 5 विकेट गिर चुके हैं। स्कोर भी 53 है। इस मैच में विराट कोहली भले ही […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 31, 2022 11:08
Share :
IND vs SA live Virat Kohli FASTEST 1000 runs T20 World Cup
IND vs SA live Virat Kohli FASTEST 1000 runs T20 World Cup

IND vs SA: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। 9 ओवर तक 5 विकेट गिर चुके हैं। स्कोर भी 53 है। इस मैच में विराट कोहली भले ही 12 रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

विराट कोहली ने अब टी 20 वर्ल्ड कप में 1 हजार रन पूर कर लिए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 21 पारियों में 1 हजार रन किए हैं। उनका औसत 91 का है।

अभी पढ़ें Turning Point: छोड़ दिया…? कोहली से छूटा कैच, अश्विन को नहीं हुआ यकीन, रिएक्शन वायरल

 

टी 20 वर्ल्ड कप में महेला जयवर्धने के नाम सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली से पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 6 फिफ्टी लगाई हैं।

11 रनों की जरूरत थी

इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम टी 20 विश्व कप में 989 रन थे। 1 हजार रन बनाने के लिए 11 रनों की जरूरत थी। आज 12 रन बनाते ही वह टी 20 वर्ल्ड कप में दूसरे 1 हजारी बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

अभी पढ़ें IND vs SA: बच गई जान…तूफान मचा रहे सूर्या को आउट करते ही पार्नेल बन गए रोनाल्डो, रिएक्शन वायरल

लिस्ट में यह बल्लेबाज भी शामिल

टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 919 रनों के साथ चौथे, जबकि तिलकरतने दिलशान 897 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 30, 2022 05:30 PM
संबंधित खबरें