IND vs NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्लेइंग इलेवन पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जो भी टीम अपने नाम करती है, वह सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्लेइंग इलेवन पर बयान दिया है।
𝘕𝘰𝘵 𝘮𝘢𝘯𝘺 𝘱𝘦𝘰𝘱𝘭𝘦 𝘨𝘦𝘵 𝘵𝘩𝘢𝘵 𝘰𝘱𝘱𝘰𝘳𝘵𝘶𝘯𝘪𝘵𝘺 🗣️
Kane Williamson looks ahead to New Zealand's #CWC23 semi-final against India in Mumbai 👀
More 👇https://t.co/QNuQNFNBfN
— ICC (@ICC) November 14, 2023
रोहित ने बताया छठे गेंदबाज का ऑप्शन
रोहित शर्मा से जब एक पत्रकार ने पूछा कि कहा जा रहा था कि भारत के पास छठा बॉलिंग ऑप्शन नहीं है, ऐसे में अगर कभी टीम को जरूरत पड़ी, तो कौन गेंद कराएगा। पत्रकार ने आगे कहा कि आपने नीदरलैंड के खिलाफ 4 बल्लेबाजों से गेंदबाजी कराई थी, इसके पीछे क्या कारण था। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि हम इससे पहले ही अतिरिक्त गेंदबाजों का इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन हमें मौका नहीं मिल पा रहा था। नीदरलैंड के खिलाफ हमें जरूरत पड़ी, तो हमने उन्हें मौका दिया। रोहित ने आगे कहा कि अगर आगे भी कभी जरूरत पड़ती है, तो ये खिलाड़ी छठे गेंदबाज की कमी पूरा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: सावधान टीम इंडिया! ये 4 खिलाड़ी पलट सकते हैं पासा, आंकड़े देती गवाही
‘अगर जरूरत पड़ी तो…’- रोहित
रोहित शर्मा के बयान से साफ है कि भारतीय टीम में कोई अलग छठा गेंदबाज शामिल नहीं किया जाएगा। भारत की जो अभी प्लेइंग इलेवन है, संभावना है कि वही टीम सेमीफाइनल में भी खेलते दिखेगी। रोहित ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर ये 4 खिलाड़ी मोर्चा संभाल लेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा इसी टीम के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं। बता दें कि सेमीफाइनल से पहले छठे गेंदबाज को लेकर सवाल उठ रहे थे। सोशल मीडिया पर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने की सलाह दी जा रही थी, लेकिन इसकी संभावना काफी कम है।