IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इन सब के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। सामने आया वीडियो उस वक्त का है जब क्रीज पर मौजूद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपना शतक पूरा करते हैं। चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
अय्यर का शतक लगते ही ड्रेसिंग रूम में झूमने लगे रोहित
दरअसल, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत सेमीफाइनल मैच खेल रहा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद खेलकर 47 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शानदार शतक लगाया। अय्यर ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया वैसे ही रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे। ड्रेसिंग रूम से ही रोहित शर्मा अय्यर की नकल करने लगे, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma is Crazy Bro🤣#ViratKohli𓃵 | #IndiaVsNewZealand | #INDvsNZ | #IndianCricketTeam | The Man | Kiara | Retired | 50 ODI | Dhanashree | The God | #SachinTendulkar | The myth | the legend | Surya | Run Machine | #BrandedFeatures https://t.co/TsxUoGcxGx
— RoMan (@SkyXRohit1) November 15, 2023
वीडियो में देखा जा जा सकता है कि रोहित शर्मा रूम के अंदर से झूमते हुए बालकनी में आते हैं। रोहित का यह अंदाज देख हर कोई उनपर फिदा हो गया है और अपनी टीम के खिलाड़ियों का समर्थन और हौसला बढ़ाने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने सहवाग और युवराज को छोड़ा पीछे, वर्ल्ड कप में बना दिए एकसाथ 5 बड़े रिकॉर्ड
रोहित ने क्यों किया ऐसा?
दरअसल, रोहित शर्मा, अय्यर की नकल करने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि, शतक या अर्धशतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ इस तरह का ही रिएक्शन देते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कब है?
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। अगर आज भारत मैच अपने नाम करती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। कल यानी 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच होने हैं।