---विज्ञापन---

IND vs NZ 2nd T20: क्या बारिश डालेगी मैच में खलल ? यहां देखें माउंट मॉन्गानुई का लाइव वेदर अपडेट

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जाएगा। मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 20, 2022 09:51
Share :
IND vs NZ 2nd T20 Mount Maunganui Weather
IND vs NZ 2nd T20 Mount Maunganui Weather

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जाएगा। मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और अब इस मैच पर भी बादल मंडरा रहे हैं।

क्या बारिश डालेगी मैच में खलल ?

पहला मैच रद्द होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड रविवार को दूसरे मैच के लिए माउंट माउंगानुई जाएंगे। हालांकि इस मैच पर भी बारिश के बादल मंडराने लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौसम में बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दूसरे मैच के दौरान भारी वर्षा होने का अनुमान है। न्यूजीलैंड के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दूसरे टी 20 की शुरुआत में बारिश की केवल 6% संभावना है, मध्य पारी के ब्रेक के दौरान बारिश की 64% संभावना के साथ मैच आगे बढ़ने पर खतरा बढ़ सकता है।

---विज्ञापन---

पिच बल्लेबाजों को करेगी मदद

माउंट माउंगानुई में बारिश की संभावना स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे से 36% तक है। धीरे-धीरे यह बढ़कर 64 प्रतिशत तक हो जाएगी। यानी भले ही मैच शुरू हो जाए लेकिन बारिश की संभावना बरकरार रहेगी।न्यूज़ीलैंड की मौसम सेवा के अनुसार, माउंट माउंगानुई में रविवार को तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। माउंट माउंगानुई पिच की बात करें तो इसने बल्लेबाजों की काफी मदद की है। इस मैदान की छोटी बाउंड्री है जो बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाने में मदद करेगी।

भारत T20I टीम

हार्दिक पांड्या (C), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC और WK), संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड टी20 टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 20, 2022 09:51 AM
संबंधित खबरें