Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs NZ: पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी प्लेइंग 11, जानें Ishan Kishan को किस पोजिशन पर दी जगह

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होगा। इस सीरीज में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 18, 2023 15:06
Share :
IND vs NZ 1st ODI Playing 11
IND vs NZ 1st ODI Playing 11

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होगा। इस सीरीज में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम कर रहे हैं। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद नहीं है। इन दोनों की जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा। वहीं ईशान किस पोजिशन पर खेलेंगे इसे लेकर वसीम जाफर ने अपनी स्थिति क्लियर कर दी है और प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर दिया है।

Team India Playing 11: वसीम जाफर की प्लेइंग 11

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुममन गिल को जगह दी है। जाफर ने ईशान किशन को भी मिडल ऑर्डर में डाला है लेकिन बिना कोहली की जगह बदले। जाफर ने विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा है वहीं ईशान किशन को चौथे नंबर पर जगह दी है।

और पढ़िएविराट कोहली ने लगाई बड़ी छलांग, बाबर आजम के करीब पहुंचे King Kohli

इन गेंदबाजों को किया गया शामिल

जाफर की टीम में पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। इसके बाद नंबर आता है इस सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का। वॉशिंगटन सुंदर को भी जाफर ने अपने प्लेइंग XI में शामिल किया है।युजवेंद्र चहल की जगह जाफर ने कुलदीप यादव को तरजीह दी है, जबकि पेस अटैक की अगुवाई के लिए मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को चुना है।

और पढ़िएपहलवानों का प्रदर्शन, बजरंग पूनिया, फोगाट बहनों समेत रेसलर्स का फेडरेशन के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना

Team India expected playing 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 18, 2023 12:23 PM
संबंधित खबरें