नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन का तूफान देखने को मिला। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद मैदान पर आए अश्विन ने आखिरी ओवर में तबाही मचाते हुए ताबड़तोड़ रन ठोक डाले।
उन्होंने आखिरी ओवर में शोरिफुल इस्लाम की दूसरी गेंद पर पुल शॉट लगाकर स्क्वेयर लेग के ऊपर से ऐसा छक्का ठोका कि विराट कोहली क्रेजी हो गए। अश्विन का तूफान देख कोहली ने मैदान पर दौड़ लगा दी। वह बल्ला लहराते हुए दौड़ने लगे, मानो कह रहे हों कि आज अश्विन भी रन मारेगा। विराट कोहली की ओर से मोटिवेशन पाकर अश्विन ने अगली ही गेंद पर रूम बनाकर शॉट खेला और करारा चौका कूट डाला।
अभी पढ़ें – ICC T20 Ranking: टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव, रिजवान को रौंदा
Pull shot from Ravichandran Ashwin #pullshot #INDVsBNG #bngvsind #T20WorldCup2022 #WorldCup2022 pic.twitter.com/ad8VjvslOq
— Gurunath Metri 🇮🇳 (@imGSM45) November 2, 2022
Look at him play in the dept of the crease, I have to say @ashwinravi99 is logically fantasizing the shots on the backfoot. Whataa!! classic show by the men in blue, let's see if they make the tigers wail. #BleedBlue #ViratKohli𓃵 #INDvsBAN pic.twitter.com/Ki5q0wqb8P
— Shrey Shah (@shreyshah612) November 2, 2022
https://twitter.com/ffsdiv/status/1587743239838502914
आखिरी ओवर में अश्विन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इस ओवर में न सिर्फ 14 रन आए, बल्कि टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 184 रन पहुंच गया। अश्विन ने 6 गेंदों में एक चौका और एक छक्का ठोक नाबाद 13 रन बनाए।
केएल-कोहली का तूफान
टीम इंडिया की शुरुआत धीमी रही। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात कर दी। केएल राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक शानदार फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 50 रन बनाए। वहीं किंग कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का ठोक नाबाद 64 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 4 चौके जमाकर 30 रन बनाए।
बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर कूटा
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। हसन महमूद महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए लेकिन 3 विकेट भी चटकाए। कप्तान शाकिब अल हसन ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट निकाले। इनके अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका। शोरिफुल इस्लाम ने 4 ओवर में 57 रन लुटाए उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By