---विज्ञापन---

IND vs BAN: अश्विन के बल्ले से निकला खूबसूरत winning Four, खुशी से उछल पड़े KL Rahul

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश को ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा किया। भारत ने यह सीरीज जीतने केसाथ ही चौथी बार बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है। ढाका में खेला गया दूसरा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 25, 2022 12:27
Share :
IND vs BAN Ashwin hit Beautiful winning four
IND vs BAN Ashwin hit Beautiful winning four

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश को ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा किया। भारत ने यह सीरीज जीतने केसाथ ही चौथी बार बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है।

ढाका में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन बेहद रोमांचक हो गया था।7 विकेट गिरने के बाद एक वक्त लग रहा था कि भारत यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतकीय साझेदारी करके न सिर्फ टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला बल्कि जीत भी दिला दी।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Master__Cricket/status/1606883821357772801?s=20&t=tTvC_YBrh7Bbmhe5CAKyjA

अश्विन के बल्ले से निकला खूबसूरत विनिंग चौका

रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से विनिंग चौका निकला। उन्होंने मेहदी हसन के ओवर में तूफानी अंदाज में बैटिंग की। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने पुल करके छक्का लगाया, वहीं आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  IND vs BAN: Ashwin ने खड़े-खड़े एक हाथ से जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, ऋषभ पंत की दिलाई याद, देखें वीडियो

https://twitter.com/KumarGONU3/status/1606885469442441221?s=20&t=tTvC_YBrh7Bbmhe5CAKyjA

अश्विन और अय्यर ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

विनिंग शॉट निकलते ही कप्तान केएल राहुल ड्रेसिंग रूम में उछल पड़े और जीत का जश्न मनाया। टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले अश्विन ने 62 गेंद में 42 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 46 गेंद में 29 रनों का योगदान दिया।

दूसरे टेस्ट मैच का हाल

बांग्लादेश ने पहली पारी में 227, जबकि दूसरी पारी में 231 रन बनाए थे।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए थे। जब दूसरी पारी में भारत बैटिंग करने आया तो 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

और पढ़िए IND vs BAN: मीरपुर के ‘महाबली’ बने अश्विन अन्ना, संकट में फंसी थी Team India, दिखाया ऑलराउंडर किसे कहते हैं

https://twitter.com/bhupen871129/status/1606883882946949120?s=20&t=tTvC_YBrh7Bbmhe5CAKyjA

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया कहां?

बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। उसके 58.93 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 25, 2022 11:25 AM
संबंधित खबरें