---विज्ञापन---

IND vs BAN: Siraj ने बैटर को दिया ‘गच्चा’…पड़कर अंदर आई गेंद ने कर दिया खेल, देखें

IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 15, 2024 19:21
Share :
IND vs BAN 2nd ODI score live Anamul Haque lbw b Siraj
IND vs BAN 2nd ODI score live Anamul Haque lbw b Siraj

IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है।

स्लो गेंद पर गच्चा खा गए Anamul Haque

टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता दिलाई है। सिराज ने सलामी बल्लेबाज एनामुल हक को एलबीडब्लूय आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। Anamul Haque धीमी गति की गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद पड़कर सीधा पैड पर ला लगी। जिसे अंपायर ने आउट दिया। बल्लेबाज ने डीआरएस का इस्तेमाल भी किया, लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। अनामुल हक स्लो गेंद पर चारों खाने चित हो गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: Umran Malik ने पहले कमर पर मारी खतरनाक गेंद, फिर तोड़ डाला शाकिब का हेलमेट, देखें

पहले ही ओवर में दिलाई सफलता

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में विकेट निकाला। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर अनामुल हक को आउट किया। फिलहाल बांग्लादेश के लिए लिट्टन दास और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर डटे हुए हैं। 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 39 रन पर 1 विकेट है।

कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर देखा जा सकता है।

और पढ़िएIND vs BAN: Siraj ने बैटर को दिया ‘गच्चा’…पड़कर अंदर आई गेंद ने कर दिया खेल, देखें

किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और बांग्लादेश का वनडे मैच लाइव?

भारत और बांग्लादेश का पहला वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर अलग अलग भाषाओं में देखा जा सकता है। सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा

भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

और पढ़िएPAK vs ENG 2nd Test: चोटिल हारिस रऊफ की जगह टीम में आ सकता है ये तूफानी गेंदबाज, ले चुका है 77 विकेट

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Zolpidem)

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 07, 2022 12:12 PM
संबंधित खबरें