IND vs AUS, Rohit Sharma Unlucky Number: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे वर्ल्ड कप 2023 की तरह इस बार भी अपने आतिशी अंदाज में शुरुआत की। फाइनल मुकाबले में एक छोर से शुभमन गिल अपना विकेट फेंक गए लेकिन रोहित का ताबड़तोड़ खेल नहीं रुका। उन्होंने 30 गेंदों पर 47 रन बना लिए थे लेकिन 31वीं गेंद इस फाइनल मुकाबले में उनके लिए काल बनी और मैक्सवेल ने उनका विकेट लिया। लेकिन सबसे बड़ी बात रही इस वर्ल्ड कप में रोहित का अनलकी नंबर।
रोहित शर्मा के लिए मुश्किल बना ’40’ का फिगर
मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांचवीं बार 40s में आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 4 चौके व 3 छक्के शामिल थे। इससे पहले सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित 47 रन पर ही आउट हुए थे। वहीं इस वर्ल्ड कप में वह कई बार 40 का आंकड़ा पार करके पवेलियन लौटे। उन्होंने तकरीबन हर मैच की तरह इस बार भी भारत को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन खुद की पारी को आगे नहीं ले जा सके।
यह भी पढ़ें:- भारत की जीत पक्की! वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस से रहा स्पेशल कनेक्शन, 1983 और 2011 की आई याद
रोहित पांच बार 40s में आउट
- 48 vs बांग्लादेश
- 46 vs न्यूजीलैंड
- 40 vs साउथ अफ्रीका
- 47 vs न्यूजीलैंड (सेमीफाइनल)
- 47 vs ऑस्ट्रेलिया (फाइनल)
A SUPERB catch from Travis Head dismisses India's skipper!
---विज्ञापन---Rohit Sharma falls again after giving India a fantastic start 🔥 https://t.co/uGuYjoOWie #CWC23 #CWC23Final #INDvAUS pic.twitter.com/OYVluHQY5n
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 19, 2023
यह भी पढ़ें:- फाइनल के बीच मैदान में घुसा शख्स, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचा विराट के करीब
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 597 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 125.9 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनका औसत वर्ल्ड कप 2023 में 54.27 का रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 41 छक्के लगाए हैं। वह भारत के लिए विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन भी इस टूर्नामेंट में बनाने वाले खिलाड़ी हैं।