---विज्ञापन---

IND vs AUS: बस इतने रन और…ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Clarke को पीछे छोड़ देंगे Pujara

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फेमस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब महज 6 दिन बाकी हैं। 9 फरवरी से इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू होगा। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 3, 2023 15:23
Share :
IND vs AUS Pujara will break Michael Clarke Records in Border Gavaskar Trophy
IND vs AUS Pujara will break Michael Clarke Records in Border Gavaskar Trophy

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फेमस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब महज 6 दिन बाकी हैं। 9 फरवरी से इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू होगा। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ने का मौका है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्लार्क का प्रदर्शन

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 2049 रन बनाए हैं। वह इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। क्लार्क के बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकेल।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Sanju Samson के समर्थन में उतरा यह धाकड़ बल्लेबाज, ‘एक मैच में मौका देकर दूसरे में ड्रॉप करना गलत’

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम छठवें नंबर पर हैं। उन्होंने 20 मैच में 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले। पुजारा का औसत 54.92 का है।

---विज्ञापन---

पुजारा 156 रन बनाते ही क्लार्क को पीछे छोड़ देंगे

9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 156 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ देंगे। पुजारा के पास क्लार्क को पीछे छोड़ने के लिए 4 टेस्ट मैच हैं। पुजारा की फॉर्म को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि वह आसानी से 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 156 रन आराम से बना लेंगे।

और पढ़िए –  भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी? यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 34 मैच, 3162 रन
रिकी पोंटिंग- 29 मैच 2555 रन
वीवीएस लक्षमण- 29 मैच, 2434 रन
राहुल द्रविड़- 32 मैच, 2143 रन
माइकल क्लार्क 22 मैच, 2049 रन
चेतेश्वर पुजारा 20 मैच 1893 रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरु होगी, जो 13 मार्च तक चलेगी। पहले मैच 9 फरवरी से 13, जबकि दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से 21, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 03, 2023 12:20 PM
संबंधित खबरें