IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती। भारत को इस सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज को जीतने में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने बल्ले से सबसे ज्यादा योगदान दिया। उन्होंने पूरी सीरीज में 194 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इस सीरीज में वह भारत के सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो साबित हुए।
मैच के बाद मिचेल मार्श ने दिया ये बयान
मैच के बाद मिचेल मार्श ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो आक्रामकता अपने आप ही आ जाती है। वाका में बड़ा हुआ हूं तो इस तरह की पिच पर खेलने की आदत रही है। मुझे बल्लेबाजी करते समय बड़ा मजा आया। मैं खूश हूं कि टीम में लौटने के बाद प्रदर्शन करने में सफल रहा।’
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण’…जीत के हीरो ने मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान
#TeamIndia came close to the target but it's Australia who won the third and final ODI by 21 runs.#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1gmougMb0T
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको ब्रेक की जरुरत पड़ती है- मार्श
मिचेल मार्श चोट के चलते मैदान से बाहर थे। लेकिन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई थी। इस लेकर ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘मैं लंबे ब्रेक के बाद टीम में लौटा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी आपको ब्रेक की जरुरत पड़ती है। मैं एकदम तरोताजा होकर टीम में लौटा और ऊर्जा भर पाया।’
और पढ़िए – IND vs AUS: स्मिथ की कप्तानी के दीवाने हुए अश्विन, तारीफ में लिखी ये बड़ी बात, जानें
इस सीरीज में मिचेल मार्श का प्रदर्शन
मिचेल मार्श ने पहले वनडे में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 5 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में मार्श ने 66 रनों की पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। इसके बाद सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में उनके बल्ले ने आग उगली और ओपनिंग करते हुए 47 रनों का योगदान दिया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से अपने नाम किया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By