IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रे्लिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्र्लिया की टीम एक फरवरी को ही भारत आ गई थी। एक महीने के लंबे टूर के लिए मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग चीजे अपने सामान में पैक की। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अपने बैग में कपड़ों के बजाए भारी संख्या में कॉफी के पैकेट रखे और इसके साथ वे कॉफी मशीन भी लेकर आए।
दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने जब कॉफी के बैग से भरे सूटकेस का फोटो डाला था तो कई लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ाई थी और कहा था कि ये तो भारत में भी मिलती है। लेकिन इसके बावजूद मार्नस अपने बैग लेकर पहुंचे थे और कॉफी भी बनाई थी। दरअसल लाबुशेन को कॉफी से बेहद प्रेम है और इसी के चलते उन्होंने पिछले साल एक कॉफी की कंपनी भी शुरू की थी जिसके बैग वो जहां भी जाते हैं ले जाते हैं।
21वें जन्मदिन पर मिली थी पहली कॉफी मशीन
मार्नस लाबुशेन बचपन से ही कॉफी को काफी पसंद करते थे। वे कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि क्रिकेट के अलावा उनका दूसरा प्यार कॉफी ही है। ऑस्ट्र्लियाई टीम के पूर्व कोच लेहमान बताते हैं कि लाबुशेन एक दिन में 15-20 कप कॉफी पी लेते हैं। लाबुशेन जब 21 साल के हुए थे तो उन्हें अपनी पहली कॉफी मशीन मिली थी। जिसके बाद उन्होंने बेरिस्टा का कोर्स भी किया था। इसके बाद क्रिकेट में सफल होने के बाद उन्होंने 2021 में अपनी कॉफी की कंपनी शुरू की थी।
For anyone wondering, yep the coffee arrived! ☕️😂 pic.twitter.com/m1O2ED9zCG
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) February 1, 2023
मार्नस लाबुशेन ने इसलिए शुरू की अपनी कंपनी
ऑस्ट्र्लिया के शानदार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन की कॉफी की कंपनी का नाम ‘द रन क्लब’ है। उन्होंने इस कंपनी को शुरू करने के पीछे मुख्य वजह अपने घर की कॉफी के प्रति लगाव को बताया है। उनके मुताबिक वे सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कई देशों में सफर कर रहे हैं। वे दूसरे देशों में कॉफी भी पीते हैं लेकिन उन्हें असली सुकून घर पहुंचकर अपने देश की कॉफी में ही मिलता है। लाबुशेन के मुताबिक वे चाहते हैं कि विश्व भर के लोगों को इस मैजिक का आनंद उठाने का मौका मिले इसीलिए वे हर जगह इसे ले जाते हैं और इसे प्रमोट भी करते हैं।
और पढ़िए –IND vs AUS: हरभजन सिंह ने भी चुनी पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया, इस धाकड़ खिलाड़ी को दिया मौका
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By