---विज्ञापन---

‘मेरे पास विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चीज है’…इंदौर टेस्ट के हीरो Nathan Lyon ने 11 विकेट लेने पर दिया ये बड़ा बयान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराया है। जीत के होरी नाथन लायन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी और […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 3, 2023 14:22
Share :
IND vs AUS Indore Test victory hero Nathan Lyon big statement
IND vs AUS Indore Test victory hero Nathan Lyon big statement

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराया है। जीत के होरी नाथन लायन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

नाथन लायन ने दिया ये बड़ा बयान

नाथन लायन ने कहा कि ‘यह काफी उल्लेखनीय टेस्ट सीरीज रही है। टीम ने यहां याकर जो प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। मेरे पास खेल में सभी चालें या सभी ट्रेड नहीं हैं लेकिन मेरे पास एक चीज है जो मेरी स्टॉक बॉल पर विश्वास है और यह विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी बात है। अगर आप अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद पर विश्वास करते हैं तो आप सर्वश्रेष्ठ को चुनौती दे सकते हैं लंबे समय तक दुनिया के खिलाड़ी हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: अब अहमदाबाद टेस्ट में क्या करोगे? रोहित शर्मा ने बताया प्लान…WTC Final को लेकर कही ये बात

पुजारा-कोहली का विकेट लेना भाग्यशाली

नाथन लायन ने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने भारतीय खिलाड़ियों को आउट करके सबकुछ हासिल कर लिया, लेकिन मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे विराट और पुजारा जैसे कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का विकेट मिला। मुझे इस स्तर पर खुद को चुनौती देना पसंद है।

और पढ़िए –  IND vs AUS: इंडिया को हराकर Steve Smith ने रचा इतिहास, 2010 के बाद करिश्मा करने वाले दूसरे कप्तान

आखिर क्या होती है स्टॉक बाल

नाथन लायन ने जिस स्टॉक बाल का जिक्र किया, आखिर वह क्या होती है? जब आप इस सवाल का जवाब तलाशते हैं तो पता चलता है कि स्टॉक बॉल एक ऐसी गेंद होती है, जिसे एक गेंदबाज नियमित रूप से यूज करता है। एक गेंदबाज की विशेष और पसंदीदा गेद को ही स्टॉक बल्ला कहा जाता है। स्टॉक बॉल को बॉलर की ताकत भी कह सकते हैं। जैसे एक ऑफ स्पिनर की स्टॉक बॉल ऑफ स्पिन होती है, जबकि लेग स्पिनर की स्टॉक बॉल लेग स्पिन होती है।

इंदौर टेस्ट मैच का स्कोर कार्ड

इंदौर टेस्ट 1 मार्च से शुरू हुआ था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली थी। भारत दूसरी पारी में 163 रन ही बना पाया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला था, जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 03, 2023 12:02 PM
संबंधित खबरें