IND vs AUS Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर दुनियाभर की नजर टिकी हुई है। अगर भारत यह मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो भारत वनडे विश्व कप सीजन में बिना एक भी मुकाबला हारे विश्व कप खिताब अपने नाम करने वाली टीम बन जाएगी। यह मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है। भारत के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के भी खिलाड़ी विश्व कप में जलवा बिखेर रहे हैं। फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के एक खिलाड़ी से काफी डर लग रहा है। यह बात ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुद बताई है।
Replying to a question that which Indian player is a challenge for the Australian team, Australian captain Pat Cummins says, "India is a pretty well-rounded side. Mohammed Shami is a big one (threat)."#CWC23Final
---विज्ञापन---(File Photo) pic.twitter.com/WeVnEzuSlH
— ANI (@ANI) November 18, 2023
---विज्ञापन---
पैट कमिंस ने किसे बताया बड़ा खतरा?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल मुकाबले से पहले बताया कि उन्हें भारत के किस खिलाड़ी का खौफ सता रहा है। पैट कमिंस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान जब रिपोर्टर ने कमिंस से पूछा कि उन्हें फाइनल मुकाबले में भारत के किस खिलाड़ी का खौफ सता रहा है। रिपोर्टर को उम्मद थी कि इस सवाल का जवाब विराट कोहली आएगा, लेकिन कमिंस ने किसी और खिलाड़ी का नाम लिया है। इस सवाल का जवाब देते हुए पैट कमिंस ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लिया है। कमिंस ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम काफी अच्छी टीम है। भारत के सभी खिलाड़ी काफी फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन हमें सबसे अधिक सावधान मोहम्मद शमी से रहने की जरूरत है।
20 years later, they meet again in the Men's CWC Final 🏆
All about the #CWC23 Final ➡️ https://t.co/DYhuEFNkZx pic.twitter.com/wZbjKvkhfz
— ICC (@ICC) November 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पिच विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जवाब
कोहली के शतक पर होगी नजर
मुकाबले में टीम इंडिया को अपने सभी 11 खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अभी भी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने प्रदर्शन से टीम को उस हद तक प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फाइनल में सभी खिलाड़ी बेस्ट प्रदर्शन करेंगे, तभी भारत का विश्व कप जीतने का सपना सच हो पाएगा। फाइनल मुकाबले में फैंस की नजर शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली पर भी होगी। क्या विराट कोहली के बल्ले से फाइनल में भी शतक देखने को मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी।