IND vs AUS World Cup Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें अपनी कमर कस चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम करने वाली है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी कमाल की हो रही है, ऐसे में भारत इस मुकाबले में फेवरेट आ रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के विजय रथ को रोक सकते हैं। अगर भारत को फाइनल मुकाबला अपने नाम करना है, तो इसके लिए इन 4 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।
Five match-ups, 10 game changers 😲
---विज्ञापन---The destiny of the #CWC23 Final could well be decided by these epic face-offs on the field 👊
👉 https://t.co/Xb9lHaDeQs pic.twitter.com/bWYPWTfykB
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 18, 2023
ये हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में 4 ऐसे कंगारू खिलाड़ी हैं, जो अकेले ही पूरी बाजी पलट देने में सक्षम हैं। ऐसे में अगर भारत को यह मुकाबला अपने नाम करना है, तो इन 4 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा। इस सूची में पहले स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श। मिचेल इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बल्ले से शतकीय पारी भी आ चुकी है, ऐसे में फाइनल मुकाबले में मार्श के बल्ले को रोकने की जरूरत है। दूसरे खिलाड़ी हैं, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल। कंगारू विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल का बल्ला अगर चलता है, तो वह किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्सेंगे। ऐसा ही देखने को मिला था, अफगानिस्तान के खिलाफ, जब मैक्सवेल ने अकेले ही दोहरा शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।
Captain Pat Cummins inspects the pitch ahead of the final 🔍#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/ymBAK5o8x6
— ICC (@ICC) November 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अहमदाबाद में भी पिच बदल रहा है भारत? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बोले- ‘इन सब से दूर रहें’
सबसे खतरनाक गेंदबाज
इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। वह कंगारू टीम के सबसे अनुभवी और खतरनाक गेंदबाज हैं। मिचेल स्टार्क हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा करते रहे हैं, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को उनसे संभलकर रहने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के चौथे खतरनाक खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड। वह भी भारतीय बल्लेबाजों को गहरे घाव दे सकते हैं। वह अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छों की गिल्लियां बिखेर देते हैं। ऐसे में हेजलवुड की गेंद को भी संभलकर खेलना होगा।