नई दिल्ली: मोहम्मद शमी…टीम इंडिया का वो तूफानी गेंदबाज जो अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटनों पर ला खड़ा करता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को वानखेड़े में खेले जा रहे पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि दुनिया दंग रह गई। पहले 6 ओवरों में महज 17 रन देकर शमी ने 3 बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस और कैमरन ग्रीन के विकेट चटकाए। खास बात यह है कि इन तीनों बल्लेबाजों को बोल्ड मारा। ग्रीन को तो मोहम्मद शमी ने इतनी खतरनाक गेंद पर बोल्ड किया कि स्टंप हवा में कई फीट दूर जा गिरा।
पोज मारते रह गए ग्रीन
ये नजारा 30वें ओवर में देखने को मिला। 18 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे ग्रीन संकट की घड़ी में अपनी टीम के लिए अच्छा टोटल करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें शायद अंदाजा नहीं था कि शमी आज किस मूड में हैं। शमी ने इस ओवर की तीसरी गेंद इतनी खतरनाक फेंकी कि जैसे ही ग्रीन ने पोज मारकर इसे रोकने की कोशिश की, बॉल ऑफ स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। शमी की ये सनसनाती बॉल देख ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मच गई। ग्रीन भी शमी के इस रूप से दंग नजर आए।
और पढ़िए – Cricket History: पहले टेस्ट मैच के वो 2 रिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया, जानें क्यों ?
CASTLED!
---विज्ञापन---What a delivery THAT from Mohammad Shami 🔥🔥
He has scalped 3️⃣ wickets in no time!
Live – https://t.co/BAvv2E8cgJ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/BymtCPAmXQ
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘350 का स्कोर तय था…’, वसीम जाफर ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
188 रन बनाकर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
शमी ने पहले वनडे में कुल 6 ओवर फेंके। इसमें उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शमी ने दो मेडिन ओवर भी डाले। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 और हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट निकाला। भारतीय गेंदबाजों की धमाकेदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई।
शमी की ये खतरनाक गेंद देखने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By