---विज्ञापन---

IND vs AUS: कुंबले-हरभजन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अश्विन-जडेजा की जोड़ी, बस लेने होंगे इतने विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पहले 2 टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। इन दोनों ही मैचों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कमाल किया। दोनों ने मिलकर 31 विकेट लिए, […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 21, 2023 11:31
Share :
IND vs AUS Ashwin Jadeja pair can break Kumble Harbhajan Singh big record
IND vs AUS Ashwin Jadeja pair can break Kumble Harbhajan Singh big record

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पहले 2 टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। इन दोनों ही मैचों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कमाल किया। दोनों ने मिलकर 31 विकेट लिए, जबकि 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।

अब टीम इंडिया की सबसे सफलतम जोड़ियों में से से एक जडेजा-अश्विन की जोड़ी टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन रहे हरभजन सिंह और अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इन दोनों दिग्गजों की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ अश्विन-जडेजा इतिहास रच देंगे। ऐसा करने के लिए दोनों को 39 विकेट और चटकाने होंगे।

और पढ़िए –IND vs AUS, Indore Test Tickets: 315 रुपए में मिल रहा सबसे सस्ता टिकट, तुरंत ऐसे करें बुक

हरभजन-कुंबले के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

दरअसल, मौजूदा वक्त में टेस्ट फॉर्मेट में एक जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के नाम दर्ज है। अब जडेजा-अश्विन की जोड़ी इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गई और अगले कुछ मैचों में इसे ध्वस्त भी कर सकती है। कुंबले-हरभजन की जोड़ी ने 54 टेस्ट मैचों में 501 विकेट निकाले थे। इस दौरान कुंबले के नाम 281 और हरभजन के नाम 220 विकेट हैं।

अश्विन-जडेजा ने लिए हैं 462 विकेट

अगर बात अश्विन-जडेजा की करें तो इस जोड़ी ने अब तक 45 मैचों में 462 विकेट हासिल कर लिए हैं। अगर एवरेज पर नजर डालें तो अगले 5 टेस्ट मैचों में यह जोड़ी कुंबले-भज्जी को पछाड़ सकती है। अश्विन के नाम 248, जबकि जडेजा ने 214 विकेट चटकाए हैं। कुंबले-हरभनज को पीछे छोड़ने के लिए इस जोड़ी को अभी 39 विकेट और चटकाने होंगे।

और पढ़िए –IND vs AUS: शर्मनाक हार के आधी टीम वापस लौट गई ऑस्ट्रेलिया, बड़ी वजह आई सामने

इंदौर में होना है तीसरा टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब दो मुकाबले और खेले जाने हैं। 1 मार्च से तीसरा टेस्ट इंदौर में होगा, जहां देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन-जडेजा की ये जोड़ी पहले दो मुकाबलों की तरह करिश्मा करेगी या फिर तेज गेंदबाज धमाल मचाएंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 21, 2023 11:19 AM
संबंधित खबरें