IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं। मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) को भी चलता कर दिया।
जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आने जाने की स्थिति बनाए हुए हैं। कैमरून ग्रीन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोयनिस मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद पर गच्चा खा गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधी शुभमन गिल के हाथों में गई लेकिन उन्होंने यह कैच छोड़ दिया।
और पढ़िए – Cricket History: पहले टेस्ट मैच के वो 2 रिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया, जानें क्यों ?
What a catch By #shubhmangill 👁️ #INDvsAUS #ViratKohli #KLRahul𓃵 #Shami pic.twitter.com/us5q9Ks7Uu
— Rahul Sarmal (@RahulSarmal55) March 17, 2023
मार्कस स्टोयनिस शुभमन गिल के हाथों मिले इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और पांच रनों के स्कोर पर एक बार फिर मोहम्मद शमी की गेंद पर सीधा कैच शुभमन गिल के हाथों में दे बैठे। खास बात यह रही कि इस बार गिल ने भी कोई गलती नहीं की और स्टोइनिस को पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘350 का स्कोर तय था…’, वसीम जाफर ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
Brilliant bowling by shami pic.twitter.com/hfHkkGdCCR
— m (@abdgoat111) March 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली नजर आ रही है। कंगारू टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। जबकि अभी 200 रनों का स्कोर भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने पहले वनडे में शानदार बॉलिंग का मुजायरा किया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें