India vs Afghanistan 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। 42 रन बनाकर मोहम्मद नबी टॉप स्कोरर रहे। वहीं धीमी शुरुआत के बावजूद अफगान टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। इस पारी में अफगानिस्तान के लिए दो पचास या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप हुईं और यह अफगान टीम ने पहली बार कर दिखाया।
अफगानिस्तान ने बनाए दो रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच छठे टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में दो फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप हुई हैं। वहीं चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने 68 रन जोड़े। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से यह सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले 2010 में चौथे विकेट के लिए अश्गर अफगान और नूर अली जादरान ने 68 रन जोड़े थे। वहीं इस पारी में इससे पहले ओपनिंग करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने भी 50 रन जोड़े थे।
A good bowling performance from India, but Afghanistan have a fighting total on board in Mohali 🧐
Can they defend it? #INDvAFG 📝: https://t.co/bcSt15tfTz pic.twitter.com/to3zGWtYj6
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 11, 2024
आखिरी पांच ओवर में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत के 13 ओवर्स तक तो अपनी पकड़ बनाकर रखी लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रन ठोके। इसके बाद अंत में नजीबुल्लाह जादरान के 11 गेंदों पर 19 रन की बदौलत भारत को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी पांच ओवर में अफगानिस्तान ने 53 रन बटोरे। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 15 रन लुटाए।
Innings Break!
Afghanistan post 158/5 on the board.
2⃣ wickets each for @akshar2026 & Mukesh Kumar
1⃣ wicket for Shivam DubeOver to our batters now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BkCq71Zm6G#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/E9Nnsn6Xx4
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
अक्षर पटेल 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। वहीं शिवम दुबे को 2 ओवर में 1 विकेट मिला और उन्होंने 9 रन दिए। वहीं मुकेश कुमार को भी दो सफलताएं मिलीं और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए। अर्शदीप ने पहले 3 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 13 रन दिए थे लेकिन उनका आखिरी ओवर 15 रन लुटा गया। जबकि रवि बिश्नोई 3 ओवर में 35 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 30 साल के खिलाड़ी को 106 वनडे मैचों के बाद मिला, टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: संजू सैमसन को नहीं मिला मौका, एक अन्य घातक खिलाड़ी चोट के कारण बाहर
I. C. Y. M. I!
Double success with the ball for Mukesh Kumar 😎
Recap his two strikes in an over ⚡️⚡️#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oLQCi25mma
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024