ICC Removed Ban: आईसीसी ने श्रीलंका टीम को बड़ी राहत दी है। आईसीसी ने श्रीलंका टीम पर से बैन हटा दिया है। अब श्रीलंका टीम द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट खेल सकेंगे। बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के विश्व कप से बाहर होने के बाद आईसीसी ने श्रीलंका बोर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को राहत देते हुए प्रतिबंध हटा दिया है।
A collector's edition 🔖
---विज्ञापन---Virat Kohli joins an esteemed list of names to have been crowned CWC Player of the Tournament 🏅#CWC23 pic.twitter.com/R1y1W4Byat
— ICC (@ICC) November 21, 2023
---विज्ञापन---
2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
बताया जा रहा है कि आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एसएलसी के प्रतिनिधित्व को सुनने के बाद यह फैसला किया है। आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लिया कि हाल ही में एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित होने के बाद श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी दोनों प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना जारी रख सकता है। यह श्रीलंका के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। श्रीलंका विश्व कप में खराब प्रदर्शन करने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।
The pick of the bowlers 💥
More CWC23 stats ➡️ https://t.co/ghKS7dWC7E pic.twitter.com/PlVuPdrxgg
— ICC (@ICC) November 21, 2023
ये भी पढ़ें:- ICC का बड़ा फैसला, मैच में लागू होगा Stop Clock नियम, 1 मिनट के अंदर दूसरा ओवर नहीं फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना
ICC ने SLC के साथ बैठक कर लिया फैसला
हालांकि श्रीलंका पर से प्रतिबंध हटाने पर अब वह 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा ले सकेंगे। दूसरी ओर श्रीलंका टीम को अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्व कप में भी खेलने की अनुमति दे दी गई है। आईसीसी ने एक शर्त पर श्रीलंका टीम को राहत दी है। आईसीसी का कहना है कि SLC को मिलने वाली फंडिंग ICC द्वारा नियंत्रित की जाएगी। दूसरी ओर ICC बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि श्रीलंका अब ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 की मेजबानी नहीं करेगा, जो कि अब दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा।