ODI World Cup 2023 NED vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है।
जहां एक तरफ अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने की तरफ देखेगी। विश्व कप में अभी तक दोनों टीमों ने 6-6 मैच खेले है। जहां एक तरफ अफगानिस्तान ने 6 मैचों में 3 जीते है तो वहीं नीदरलैंड ने 2 मैच जीते है।
With two crucial #CWC23 points up for grabs, which team takes a step towards a top 4 spot? 🤔
More on #NEDvAFG ➡️ https://t.co/IvM9TVqOwj pic.twitter.com/5Yo06abnpj
---विज्ञापन---— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 3, 2023
विश्व कप में पहली आमने-सामने नीदरलैंड-अफगानिस्तान
विश्व कप के इतिहास में नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने होने वाली है। वहीं वनडे क्रिकेट में ये दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं। नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 9 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे 7 मैचों में अफगानिस्तान और 2 मैचों में नीदरलैंड की टीम ने बाजी मारी है। अगर अफगानिस्तान की टीम आज का मैच जीत जाती है तो उसके 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे। जिसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है।
TOSS UPDATE 🚨
Afghanistan is going to bowl first 🏏🇦🇫#NEDvsAFG | #NEDvAFG | #AFGvsNED | #AFGvNED | #CWC23 | #CricketWorldCup pic.twitter.com/Gh8cugcd2v
— Fast Live Line (@FastLiveLine) November 3, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
नीदरलैंड टीम: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।