ODI World Cup 2023 AUS vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ओर अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए है और कंगारू टीम के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये टारगेट उतना ज्यादा नहीं लग रहा है। लेकिन पुराने आंकड़े अब ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा रहे है।
विश्व कप में 287 रनों से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं कर पाई ऑस्ट्रेलिया
बता दें, विश्व कप इतिहास में आज तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 287 रनों से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं कर पाई है। आखिरी बार विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1996 में 287 रनों का टारगेट हासिल करके जीत दर्ज की थी। जिसके मुताबिक अब ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए रिकॉर्ड रन चेज करना होगा। जिससे अब ऑस्ट्रेलिया की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है।
Dispatched for a no-look maximum 🤯
This Rashid Khan six is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
---विज्ञापन---Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/y9MAfUC9yN
— ICC (@ICC) November 7, 2023
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG : अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का लक्ष्य, इब्राहिम ने लगाया शानदार शतक
मैच में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
बता दें, 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। महज 42 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े विकेट गिर गए। ट्रेविस हेड शून्य और मिचेल मार्श 24 रन बनाकर आउट हुए है। शुरुआती ओवर में कंगारू टीम की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। लग रहा है ऑस्ट्रेलिया टीम थोड़ी दबाव में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास पूरा मौका है दबाव को कम करके जीत हासिल करने का।
Naveen Ul Haq on Rampage 💥💥💥
Second Big Wicket For Him
Head and Now Marsh 🔥
Aus 43/2 #AUSvsAFG pic.twitter.com/XX3GyPFL7x— VINEETH𓃵👑 (@sololoveee) November 7, 2023
हालांकि ये उतना आसान नहीं होने वाला है। अभी अफगानिस्तान के स्टार स्पिनरों का आना बाकी है जिन्होंने इस विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों के छक्के छुड़ाए है। अफगानिस्तान की तरफ से आज बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया है। इब्राहिन मे 129 रनों की नाबाद पारी खेली।