---विज्ञापन---

इस साल नहीं खेला एक भी वनडे मैच, फिर भी बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल स्टार खिलाड़ी

ICC ODI Rankings : साल 2023 में एक भी वनडे मैच नहीं खेलने वाले हेरी टेक्टर रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 9, 2023 19:27
Share :
ICC ODI Rankings ireland harry tector icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

ICC ODI Rankings : हाल ही में आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बाबर आजम की बादशाहत खत्म करके नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है जिसने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

टॉप-10 में हेरी टेक्टर शामिल

बता दें, आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन फिर भी वो आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें नंबर पर बने हुए है। पिछले काफी समय से हैरी नंबर पांच पर बने हुए थे। विश्व कप 2023 में आयरलैंड की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके चलते उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। लेकिन इससे पहले हैरी ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली जिसके चलते वो लंबे समय से बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में बने हुए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम, कब साफ होगी तस्वीर

अभी तक खेले 50 वनडे इंटरनेशनल

बता दें, हैरी टेक्टर ने अभी तक आयरलैंड के लिए 50 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 84 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1552 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा टेस्ट और टी20 में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं है। आयरलैंड के लिए हेरी ने 4 टेस्ट और 64 टी20 मैच खेले है।

बुधवार को जारी हुई थी रैंकिंग लिस्ट

बात दें, बुधवार को आईसीसी ने अपनी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की थी। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी शुभमन गिल, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा शामिल है। जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में चार गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 09, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें