---विज्ञापन---

ICC के खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए 3 खिलाड़ी, किसी भी भारतीय को नहीं मिली जगह

ICC Nominated POTM: आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। जिसमें एक भी भारतीय शामिल नहीं है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 8, 2024 16:47
Share :
ICC Nominate 3 Player for Player of The Month Award
POTM, Image Credit- News 24

ICC Nominated POTM No Indian Player Included: आईसीसी जल्द ही दिसंबर 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का नाम अनाउंस करने वाला है। आईसीसी ने इसके लिए 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इन्हीं 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा जाएगा।जबकि खास बात ये है कि उन 3 खिलाड़ियों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है। आईसीसी ने जिन 3 खिलाड़ियों का नाम नॉमिनेट किया है, उनमें एक तेज गेंदबाज है, एक स्पिन गेंदबाज है और एक ऑलराउंडर हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी और इनमें से कौन POTM बनने के लिए सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- Afghanistan के खिलाफ भारत के स्क्वाड से T20 WC की टीम लगभग तय! ये 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं विश्व कप

---विज्ञापन---

पैट कमिंस हुए नॉमिनेट

आईसीसी ने जिन 3 नामों का जिक्र किया है, उनमें से पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। कमिंस के लिए दिसंबर का महीना काफी शानदार रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में पैट ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया था, इसी कारण से उन्हें नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में आने वाले दूसरे खिलाड़ी बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तईज-उल इस्लाम हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी। इस सीरीज के पहले मैच में 75 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी खिलाड़ी का दबदबा रहा था और उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर!

ग्लेन फिलिप्स को भी किया नॉमिनेट

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले तीसरे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं। वह भी काफी कमाल के खिलाड़ी हैं और गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले से भी धूम मचाने की काबिलियत रखते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खिलाड़ी ने 5 विकेट भी झटके थे और 42 रन भी बनाए थे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में खिलाड़ी ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके और बल्ले से भी रन बनाया। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि POTM किसे दिया जाता है। बता दें कि बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज को POTM मिलने की सबसे अधिक संभावना है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 08, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें