---विज्ञापन---

ODI World Cup से पहले बांग्लादेश की टीम में बवाल, तमीम केवल 5 मैच खेलने के लिए राजी, शाकिब ने किया इंकार

Shakib Al Hasan vs Tamim Iqbal: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले बांग्लादेश की टीम में बवाल मच गया है। टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के मतभेद की खबरें सामने आई है। जिसने टीम मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े कर दिए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 26, 2023 13:24
Share :
ODI World Cup 2023 Tamim Iqbal Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan vs Tamim Iqbal: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले बांग्लादेश की टीम में बवाल मच गया है। टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के मतभेद की खबरें सामने आई है। जिसने टीम मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

तमीम की मांग को शाकिब ने किया खारिज

सोमोय टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को सूचित किया कि वह चोट के कारण विश्व कप के दौरान पांच से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे। कहा जाता है कि शाकिब ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर बीसीबी तमीम की मांग मान लेता है तो वह आईसीसी इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। वह चाहते हैं कि इसके बजाय किसी और को चुना जाए।

---विज्ञापन---

पीठ की चोट से परेशान तमीम

पीठ की चोट के कारण एशिया कप से चूकने के बाद, तमीम, जिन्होंने एकदिवसीय कप्तानी भी छोड़ दी थी, न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट आए। उन्होंने 23 सितंबर को मीरपुर में दूसरे वनडे में 58 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन खेल के बाद कहा कि “मेरी पीठ में अभी भी बहुत असुविधा है”।

तमीम इकबाल का वनडे रिकॉर्ड

34 साल के तमीम ने 243 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.65 की औसत से 8357 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से ठीक पहले संन्यास ले लिया था। लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीन के मनाने पर उन्होंने अपने निर्णय को वापस ले लिया था।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 26, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें