GT vs RR: आईपीएल 2023 के तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा 23वां मुकाबला रोचक हो गया है। संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 32 गेंद में 60 रनों की कप्तानी पारी खेली, हालांकि उन्हें नूर अहमद ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने से पहले संजू सैमसन ने मैच का रूख पलटते हुए राशिद खान के खिलाफ 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के ठोक डाले।
संजू सैमसन ने ठोके लगातार 3 छक्के
दरअसल, गुजरात के लिए पारी का 13वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने तबाही मचाते हुए छक्के ठोके। जिन्हें देख फैंस झूम उठे, जबकि राशिद खान हैरान रह गए। संजू के इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने कर दी बड़ी गलती, लखनऊ की परख से चमक गया युद्धवीर सिंह नाम का हीरा
Sanju Samson smashed 3 consecutive sixes against Rashid Khan.
WHAT A PLAYER 🔥pic.twitter.com/YZGMqwiVbu
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2023
राजस्थान को चाहिए हैं 178 रन
अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसानन पर 177 रन बनाए हैं। अब राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 178 रन बनाने हैं। संजू सैमसन 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब राजस्थान को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 44 रनों की दरकार है। शिमरोन हेटमायर 35 रन बनाकर नाबाद हैं। कुल 4 ओवरों का खेल बाकी है।
और पढ़िए – IPL 2023, MI vs KKR: वानखेड़े में भिड़ेगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम, फ्री में ऐसे देखें लाइव
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By