ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बारे में कौन नहीं जानता है। उनकी आतिशी बल्लेबाजी को देखने के लिए फैंस खुद-ब-खुद स्टेडियम तक खींचे चले आते हैं। 35 वर्षीय बल्लेबाज को भी भारत के इस प्रतिष्ठित लीग से काफी प्यार है। इसीलिए उन्होंने इस लीग को लेकर अपना प्यार भी जाहिर किया है। उनका कहना है कि जब तक वह चलने-फिरने लायक हैं, तबतक आईपीएल में शिरकत करते रहेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद मैक्सवेल बिग बैश लीग में शिरकत करने के लिए तैयार हैं। यहां वह मेलबर्न स्टार्स की अगुवाई करेंगे। नए साल में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है। उससे पहले आईपीएल 2024 खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के बड़े क्रिकेटरों को अक्सर देखा गया है कि वह बड़े टूर्नामेंट से पहले आईपीएल में खेलना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन मैक्सेवल ने इसके विपरीत बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- स्पीड के सौदागर को बताया जा रहा था भारत का भविष्य, अब दूध में पड़ी मक्खी की तरह हो रहा है व्यवहार
ग्लेन मैक्सवेल का कहना है, ‘इंडियन प्रीमियर लीग शायद वह आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो मैं हर हाल में अंत तक खेलना चाहूंगा। मैं आईपीएल में तबतक शिरकत करूंगा, जबतक मेरे हाथ-पैर चलते रहेंगे।’
मैक्सवेल ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा लोगों से कहता रहता हूं कि आईपीएल कितना बेहतरीन टूर्नामेंट है। यहां मैं जिन लोगों से मिला, जिन कोचों का मुझे सहयोग मिला और जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने शिरकत की। उससे मुझे बहुत फायदा प्राप्त हुआ है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट के दौरान एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज दो महीने साथ रहते हैं। इस दौरान उनसे कई मुद्दों पर बात होती है। इससे अच्छा सीखने को और कहीं नहीं मिल सकता है। आशा है इस बार ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करेंगे और इसका फायदा हमें वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान होगा।’