FIFA World Cup 2022 2nd Semi-Final: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने शानदार खेले दिखाते हुए मोरक्को को 2-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम मोरक्को का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। मोरक्को ने सेमीफाइनल तक का सफर शानदार अंदाज में तय किया, लेकिन सेमीफाइनल में वह फ्रांस के सामने पस्त हो गई।
थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो माउनी ने किया गोल
फ्रांस और मोरक्को के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के लिए पहला गोल पांचवें मिनट में थियो हर्नांडेज ने किया। उनके बाद 79वें मिनट में रैंडल कोलो माउनी ने टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया।
The celebrations continue for Les Bleus 🎉 🇫🇷
France was greeted with a warm welcome after their semifinal win over Morocco 🙌
(via @equipedefrance)
— FOX Soccer (@FOXSoccer) December 15, 2022
फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा
वहीं सेमीफाइनल में मोरक्को को हराने के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होगा
सेमीफाइनल में मोरक्क को हरान के बाद अब फ्रांस की टीम अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल चौथा खिताब जीतने के लिए फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। आपको बता दें कि अर्जेंटीनाई टीम की कमान लियोनेल मेसी के हाथों में है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
Another Final awaits the @equipedefrance 🇫🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 14, 2022
तीसरे नंबर के लिए मोरक्को और क्रोएशिया के बीच होगा मुकाबला
भले ही फीफा विश्वकप में मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया, लेकिन अब तीसरे स्थान के लिए मैच17 दिसंबर को क्रोएशिया और मोरक्को एक बार फिर मैदान पर उतरेंगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें