Fact Check Babar Azam Viral Video: वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लेकर बोर्ड तक में काफी उठापटक देखी गई। टीम डायरेक्टर से लेकर चीफ सेलेक्टर और कोच की भी पाक टीम में बदली हुई। इसके अलावा बाबर आजम ने अपनी कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। वहीं अब सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको शेयर करके लोग दावा कर रहे हैं कि टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पाक समर्थकों ने खुश होकर बाबर के ऊपर पैसे उड़ाए।
ये भी पढ़ें:- ‘मेरा पिया घर आया’, इमाम उल हक की कव्वाली पार्टी में जमकर थिरके बाबर आजम और सरफराज अहमद
क्या है वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई?
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में बाबर के साथ पाक टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बाकी कई खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि बाबर के ऊपर पैसे उड़ाए जा रहे हैं।
जब हमने वीडियो की और ज्यादा गहराई से जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो को लेकर लोगों द्वारा बाबर की कप्तानी छोड़ने को लेकर जो दावा किया जा रहा है वो बिलकुल गलत है। दरअसल ये वीडियो पाक टीम के खिलाड़ी इमाम उल हक की मेंहदी सेरेमनी का है और इस सरेमनी में मौजूद लोग ही बाबर समेत सभी खिलाड़ियों पर पैसे उड़ाते हुए दिख रहे हैं।
https://twitter.com/saadhere_56/status/1727769776062402888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727769776062402888%7Ctwgr%5E0fd675ae63fa4df13427cef1a1d4b2d00f62ab10%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fformer-pakistan-captain-babar-azam-attended-imam-ul-haq-marriage-and-people-throw-notes-on-him-watch-the-viral-video-here-2544439
विश्व कप 2023 में रहा बेहद खराब प्रदर्शन
बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में इस बार पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टूर्नामेंट में टीम ने 9 मैच खेले और महज 4 में ही पाक को जीत हासिल हो पाई। इसके अलावा 5 मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं इस विश्व कप में टीम के कप्तान बाबर आजम का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद उनकी कप्तानी पर भी सावल उठने लगे थे फैंस बाबर की कप्तानी से भी खुश नहीं थे। तो वहीं विश्व कप के बाद बाबर ने भी कप्तानी छोड़ दी।