World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस विश्वकप के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्हें अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया है। एशेज सीरीज खेल रहे वोक्स ने साफ कहा कि ‘अगर मैं विश्वकप के बाद भी 50 ओवर का क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे हैरानी होगी।’ 34 साल के वोक्स ने कहा कि 38 या 39 साल की उम्र तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना उनके लिए संभव नहीं होगा।
क्रिस वोक्स ने विश्वकप को लेकर दिया ये बयान
ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में वोक्स ने खुलकर बात की। भारत में होने वाले विश्वकप में इंग्लैंड के विश्वकप विजेता बनने के सवाल पर वोक्स ने कहा ‘भारत में यह बहुत ही मुश्किल होगा, लेकिन हमारे पास काफी अच्छी टीम है और यह कुछ खास करने में सक्षम है। साथ ही आप ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेंगे जो भविष्य में आप के सभी प्रारूपों के खिलाड़ी रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं 38-39 साल में वनडे क्रिकेट खेलता हुआ नजर नहीं आऊंगा।’
भारतीय दौरे को लेकर क्रिस वोक्स क्या बोले
भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर क्रिस वोक्स ने कहा कि ‘मुझे अभी तक चुना नहीं गया है, लेकिन मैं किसी चीज को लेकर मना नहीं करूंगा। मैं अपने चयन को लेकर कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मेरा रिकॉर्ड वहां इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि अभी कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है।’
वनडे में 160 विकेट ले चुके हैं वोक्स
क्रिस वोक्स ने साल 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने खुद को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में स्थापित किया। वह इंग्लैंड के लिए 112 वनडे मैचों में 30.23 के औसत और तीन बार 5 विकेट लेने के साथ 160 विकेट का प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया है।
2019 विश्वकप में वोक्स ने किया था कमाल
ये वही क्रिस वोक्स हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की 2019 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 11 मैचों में 28.12 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में वोक्स ने 9 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए थे।