---विज्ञापन---

Emerging Asia Cup 2023: मोहम्मद हारिस बने पाकिस्तान के कप्तान, इस दिन होगा IND vs PAK मैच

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 8 टीमों के ‘इमर्जिंग एशिया कप’ में पाकिस्तान A का नेतृत्व करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में होगा। ओमैर यूसुफ को 15 सदस्यीय टीम में उनका डिप्टी नामित किया गया है। इस टीम में सईम अयूब, शाहनवाज दहानी और मोहम्मद वसीम जैसे अन्य […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 28, 2023 17:30
Share :
Emerging Asia Cup 2023 Mohammad Haris
Emerging Asia Cup 2023 Mohammad Haris

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 8 टीमों के ‘इमर्जिंग एशिया कप’ में पाकिस्तान A का नेतृत्व करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में होगा। ओमैर यूसुफ को 15 सदस्यीय टीम में उनका डिप्टी नामित किया गया है। इस टीम में सईम अयूब, शाहनवाज दहानी और मोहम्मद वसीम जैसे अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे हारिस

हारिस हालिया श्रृंखला में सीनियर टी20 टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज खेली थी। कुल मिलाकर उन्होंने 5 वनडे और 9 टी20 में सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों में अरशद इकबाल, कामरान गुलाम, मोहम्मद वसीम, अयूब, दहानी और तैयब ताहिर शामिल हैं। इनमें से वसीम सबसे अनुभवी हैं, उन्होंने दो टेस्ट, 14 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं।

यूसुफ के नाम शानदार रिकॉर्ड 

हारिस के डिप्टी यूसुफ पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन उनका घरेलू रिकॉर्ड अच्छा है। 40 फर्स्ट क्लास मैचों में उनका औसत 43.33 है। लिस्ट ए क्रिकेट में यूसुफ ने 41 मैचों में 32.16 की औसत से 1158 रन बनाए हैं। इस साल मई में जब पाकिस्तान ए ने छह मैचों की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था, तब वह चार मैचों में 91.66 की औसत से 275 रन बनाकर उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उस सीरीज में पाकिस्तान ए 4-2 से हार गया था।

16 जुलाई को होगा IND vs PAK मैच 

मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान ए को भारत ए, नेपाल और श्रीलंका ए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वे अपने अभियान की शुरुआत 14 जुलाई को नेपाल ए के खिलाफ करेंगे, इसके बाद 16 जुलाई को अपने भारत ए और 18 जुलाई को श्रीलंका ए के खिलाफ मुकाबला होगा। टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप बी में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, ओमान और यूएई शामिल हैं। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 23 जुलाई को होगा।

पाकिस्तान ए टीम:

मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), ओमैर यूसुफ (उप-कप्तान), अमाद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब , शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर

रिजर्व: अब्दुल बंगलजई, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद जुनैद, रोहेल नजीर

अफगानिस्तान की टीम में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

वहीं अफगानिस्तान ए टीम का नेतृत्व शाहिदुल्लाह कमाल करेंगे। उन्हें आठ कैप्ड खिलाड़ियों वाली मजबूत 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टीम में इहसानुल्लाह जनात, इकराम अलिखिल, रियाज़ हसन और नूर अली जादरान जैसे खिलाड़ी हैं। नूर ने 51 वनडे और 20 टी20 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, उनमें से सबसे अनुभवी हैं। अफगानिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा है और अपना अभियान 14 जुलाई को ओमान के खिलाफ शुरू करेगा, उसके बाद 16 जुलाई को श्रीलंका ए और 18 जुलाई को बांग्लादेश ए के खिलाफ होगा।

अफगानिस्तान ए टीम:

शाहिदुल्लाह कमाल (कप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इशाक रहीमी (विकेटकीपर), रियाज हसन, इहसानुल्लाह जन्नत, नूर अली जादरान, जुबैद अकबरी, बहीर शाह, अल्लाह नूर नासिरी, शराफुद्दीन अशरफ, इज़हारुलहक नवीद, वफ़ादार मोमंद, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, सलीम सफी, जिया उर रहमान अकबर, बिलाल सामी।

रिजर्व: अब्दुल मलिक, असगर अटल, अब्दुल बाकी, जुहैब ज़मानखिल

First published on: Jun 28, 2023 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें