नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोक डाली। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद प्रभसिमरन सिंह मुश्किल पिच पर डटे रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके-6 छक्के ठोक 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन जड़े। पंजाब के इस 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी से विराट कोहली, रवि शास्त्री और इरफान पठान जैसे दिग्गजों को मुरीद बना लिया।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- शानदार प्रदर्शन…
Kohli Saab ki Insta Story for Prabhsimran Singh ke liye❤
He Always appreciate Youngsters🙏 pic.twitter.com/lMwBDlzKwI
---विज्ञापन---— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) May 13, 2023
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी प्रभसिमरन की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने ट्ववीट कर कहा- मुश्किल पिच पर लाजवाब पारी। बल्ले की स्पीड के लिए प्रशंसा, आईपीएल जिंदाबाद। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच है।
Stunning innings on a tricky pitch. Bat speed to admire. @IPL Zindabad. What a platform for youngsters to showcase their talent. @prabhsimran01 @PunjabKingsIPL #IPL2023 🙏 pic.twitter.com/iv80EEJ3gv
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 13, 2023
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने कहा- प्रभसिमरन सिंह इस सीजन में काफी प्रभावशाली रहे हैं।
Prabhsimran singh has been massively impressive this season 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 13, 2023
पंत और जायसवाल के क्लब में शामिल
प्रभसिमरन इस सेंचुरी के साथ ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के खास क्लब में शामिल हो गए। सिंह आईपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
19 साल, 253 दिन – मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009
20 साल, 218 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम SRH, 2018
20 वर्ष, 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम आरआर, 2021
21 वर्ष, 123 दिन – यशस्वी जायसवाल (RR) बनाम MI, 2023
22 साल, 151 दिन – संजू सैमसन (डीसी) बनाम आरपीएस, 2017
22 साल, 276 दिन – प्रभसिमरन सिंह (पीबीकेएस) बनाम डीसी, आज
टिक नहीं पाए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज
मैच की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। सैम कुरेन 24 गेंदों में 20, शिखर धवन 7, लिविंगस्टोन 4, जितेश शर्मा 5, हरप्रीत बराड़ 2 और शाहरुख खान 2 रन बनाकर आउट हुए। सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए। हालांकि वे काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए। प्रभसिमरन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए।